Friday, November 22, 2024
hi Hindi

निर्भया रेप केस की सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाया

by Anuj Pal
272 views

दिल्ली की ‘निर्भया’ रेप केस मामले में पीड़िता की मां ने दोषी अक्षय कुमार सिंह की सुप्रीम कोर्ट में दायर पुनर्विचार याचिका के खिलाफ हस्तक्षेप अर्जी दाखिल की है| निर्भया की मां आशा देवी की तरफ से दायर याचिका में कहा गया है कि दोषी कानूनी दांवपेंच खेलकर सजा से बच रहे हैं, पहले ही इस मामले को सात साल हो चुके हैं| गौरतलब है कि निर्भया  के दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह की पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 17 दिसंबर को सुनवाई करने का फैसला किया है|

बता दें कि दोषियों में से एक अक्षय कुमार सिंह के पुनर्विचार याचिका पर तीन जजों की बेंच सुनवाई करेगी| सुनवाई का समय कोर्ट द्वारा दोपहर दो बजे निर्धारित किया गया है| कोर्ट ने कहा है कि मामले में खुली अदालत में सुनवाई होगी| एक चैनल से बात करते हुए  निर्भया की मां ने कहा कि मैं कोर्ट की कार्यवाही से संतुष्ट हूं मैंने 7 साल से इंतज़ार कर रही हूं मैं एक हफ़्ते और इंतज़ार करूंगी मुझे उम्मीद है कि 17 तारीख़ को अक्षय की रिव्यू याचिका ख़ारिज होगी ये भी उम्मीद है 18 तारीख़ को मैं यहीं ये डेथ वारेंट जारी करवाके जाऊंगी|

गौरतलब है कि अक्षय को ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई थी| इसकी सजा को दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था|अक्षय ने पुनर्विचार याचिका में सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा पर फिर से विचार करने की मांग की है| दोषी ने सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने में हुई देरी के लिए भी माफी की बात कही है|

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment