Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi
Dulha dulhan

दूल्हे ने दुल्हन के कदमों में अपना सर झुका दिया…

by SamacharHub
455 views

जैसे ही वरमाला का कार्यक्रम पूरा हुआ तो दूल्हे ने दुल्हन के कदमों में अपना सर झुका दिया
” यह देख सभी हंसने लगे”

दूल्हे ने जवाब दिया

1. मेरी वंश को यही आगे बढ़ाएगी
2. मेरे घर की लक्ष्मी कह लाएगी
3. मेरी मां बाप की इज्जत करेगी और उनकी सेवा करेगी
4. मुझे पिता जैसी खुशी प्राप्त करवाएगी
5. प्रसव के समय मेरे बच्चे के लिए मौत को छूकर आएगी
6. ईसी से मेरे घर की नींव है
7. इसके व्यवहार से ही समाज में मेरी पहचान बनेगी
8. अपने मां-बाप को छोड़ कर यह मेरे लिए मेरे पीछे आई है
9. अपनों से नाता तोड़ कर उसने मुझ से नाता जोड़ा है

तो क्या हम थोड़ा सा सम्मान भी नहीं दे सकते क्या इन महिलाओं के कदमों में सर झुकाना हास्य है तो मुझे जमाने की परवाह नहीं (जय हिंद जय भारत)

 

सभी हिन्दू-मुस्लिम भाईयों की नज़र

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment