Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

लॉकडाउन में सनी लियोनी के पति मांग रहे हैं मदद, वीडियो से बताई अपनी परेशानी

by Vinay Kumar
344 views

देश में कोरोना की वजह से किए गए लॉकडाउन में क्या आम लोग और क्या बॉलीवुड स्टार सभी घर में बंद होकर रह गए हैं। देश में हर जगह लोग अपने परिवार के साथ समय बीताते दिखाई दे रहे हैं, कुछ लॉकडाउन में बनाए हुए खाने की तस्वीरें साझा कर रहे हैं तो कुछ लोग घर में गेम्स खेलते दिखाईर् दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के सितारों के साथ भी हो रहा है। हाल ही में सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने लॉकडाउन में सनी के घर में रहने की बात और उनके द्वारा बनाए जा रहे खराब खाने को लेकर एक वीडियो पोस्ट की है। इम वीडियो में वह सनी से काफी परेशान दिख रहे हैं। सनी के ही अकाउंट पर अपलोड हुई इस वीडियो को देख कर लोग खूब हंस रहे हैं।

सनी लियोनी तो सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए फैंस से रूबरू होती ही हैं अब उनके पति डेनियल का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो काफी मजेदार जिसे देख आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।

सनी के पति मांग रहे हैं मदद

सनी ने खुद इस वीडियो को अपने इसंटा अकाउंट पर शेयर किया, जिसमे वह उनके पति के साथ है। डेनियल इस वीडियो में सनी को चिढ़ाने का काम करते दिख रहे हैं। एक तरफ वह अपनी इस विडियो में यह कहते दिख रहे हैं कि सनी सुबह उठ जाती हैं, वो बहुत अच्छा खाना बनाती है और हमेशा अच्छे तरीके से ड्रेसअप रहती हैं। जबकि उनके हाथो में लिए प्लेकार्ड में वह इसके बिलकुल उल्टा करते दिख रहे हैं। इन प्लेकार्ड पर लिख है कि मेंरी मदद करें, वो हमेशा सोती रहती है, वो बिलकुल अच्छी कुक नहीं है, बहुत आलसी है, हमेशा पैजामें पहने हुए रहती हैं।

डेनियल के वीडियो बनाने के दौरान सनी उनके पास से गुजरती हैं और उन्हें इसका बिल्कुल भी पता नहीं चलता बाद में वीडियो शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा- ‘अभी ही देखा। डेनियल कल मैं तुम्हें बताती हूं। अब बदला लेने की बारी।’

सनी की फनी वीडियो

सनी लियोनी ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो रोटियां और जलेबी बनाती नजर आईं सनी रोटियां और जलेबी यूं नहीं बनाती दिख रही हैं वो इसके जरिए डांस मूव्स कर रही हैं। सनी का ये सिग्नेचर स्टेप्स है और इसके लिए उन्होंने रोटियां और जलेबी बनाने के तरीके से सहायता ली है। सनी कहती हैं, ‘मेरे सिग्नेचर डांस मूव्स, आप लोगों ने पहले जरूर देखें होंगे क्योंकि हर बार यह एक जैसे ही होते हैं।’

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment