Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

ऑन कैमरा KISS कर सनी ने मारा पब्लिसिटी स्टंट, See Pics

by Jyotiprakash
238 views

पॉर्न स्टार से बॉलीवुड की जान बनी सनी लियोन इन दिनों अपने शेड्यूल में काफी व्यस्त हैं जिसकी वजह से वह अपने पति डेनियल को समय नहीं दे पा रही हैं. जी हां आपको बता दें कि इन दिनों सनी मुबंई से हजारों किलोमीटर दूर जिम  कॉर्बेट नेशनल पार्क में टीवी रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला सीजन 10’ की शूटिंग में बिजी हैं.

sunnyleone 1जिसकी वजह से वह अपने पति को समय नहीं दे पह रही हैं. ये सब डेनियल को बर्दाश्त नहीं हुआ और वह भी सनी के पीछे-पीछे जिम कॉर्बेट पंहुच गए. सनी ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह डेनियल संग लिपलॉक करती नजर आ रही हैं.

sunnyleone 3यह तो आप जानते ही होंगे की सनी पब्लिसिटी बटोरने में माहिर हैं. इस बार भी उन्होंने अपनी इस पर्सनल तस्वीर को शेयर कर पब्लिसिटी स्टंट मारा है. सनी और डेनियल ने इस छोटी-सी मुलाकात की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. बता दें कि हाल ही में सनी ने पेटा की एड की थी. जिसमें वह लाल मिर्च पर लेटी थीं. पेटा एक ऐसी संस्था हैजो कि जानवरों की सुरक्षा के लिए कार्य करती है.

340 3
सनी लियोन के बारे में कहा जाता है कि वह हाल ही में वेजिटेरियन हुई हैं. उन्होंने वेजिटेरियन होने के बाद से अपनी हेल्थ में आए बदलावों के बारे में भी बात की. सनी ने कहा, “मैंने ऐसा नोटिस किया है कि वेजिटेरियन होने के बाद मैं ज्यादा ऊर्जावान महसूस करती हूं. मैं आजकल बहुत सारी सब्जियां खा रही हूं.

सनी अपनी पर्सनल लाइफ को कभी छिपाती नहीं हैं. इतना ही नहीं वो हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं. हाल ही में प्रियंका के पीएम मोदी के सामने छोटी ड्रेस पहनने पर सवाल किया गया था तो सनी ने बहुत सटीक जवाब देकर सबकी बोलती बंद कर दी थी.

उन्होंने कहा था कि हमने एक बहुत ही समझदार व्यक्ति को अपना पीएम चुना है. पीएम मोदी बहुत स्मार्ट, इंटेलिजेंट और आउटस्पोकन हैं. अगर उन्हें प्रियंका की ड्रेस से कोई दिक्कत होती तो वो खुद ही बोल देते. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. हमें प्रियंका को उनके काम के बेसेस पर जज करना चाहिए ना कि उनके कपड़ों पर.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment