Saturday, January 11, 2025
hi Hindi

सुनील ग्रोवर का ‘पटाखा’ के सॉन्ग लॉन्च पर धमाका, देखें Video

by Pratibha Tripathi
232 views

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का हर अंदाज अपने आप में कमाल है. सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा के साथ कॉमेडी शो से ज्यादा फैम्स हुये और उनका ‘गुत्थी’ अवतार सुपरहिट हो गया था. उसके बाद वे डॉक्टर मशहूर गुलाटी बने और सबका दिल जीतने में कामयाब रहे. फिर प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू तो ‘आईपीएल’ के दौरान खूब सुपरहिट रहा.

लेकिन अब सुनील ग्रोवर उनकी आने वाली फिल्म को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म में वे एकदम अनोखे अवतार में नजर आ रहे हैं और जब कल ‘पटाखा’ का पहला सॉन्ग ‘बलमा’ लॉन्च हुआ तो उन्होंने फिल्म की हीरोइनों के साथ धमाकेदार अंदाज में रिक्शा चलाते हुए एंट्री मारी.

सुनील ग्रोवर ये देसी अंदाज वाला ऑटो रिक्शा चला रहे थे जबकि मुंह में बीड़ी दबाए उनकी फिल्म की हीरोइनें सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान उस पर सवार थीं. सुनील ग्रोवर का ये अंदाज देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए और एक बार फिर सबके चहेते कॉमेडियन अपने फैन्स का दिल जीतने में कामयाब रहे.

देखें Video

जितने धमाकेदार अंदाज में फिल्म की स्टारकास्ट ने सॉन्ग लॉन्च के लिए एंट्री मारी थी, उतना ही मजेदार ‘पटाखा’ फिल्म का ‘बलमा’ सॉन्ग भी है. इस सॉन्ग को रेखा भारद्वाज और सुनिधि चौहान ने गाया है, जबकि विशाल भारद्वाज ने कंपोज किया है. इस गीत के बोल गुलजार ने लिखे हैं.

इस गाने के बोल बहुत ही मजेदार हैं, और दोनों बहनों की लड़ाई यहां भी जारी है. हाथों के साथ जुबानी जंग जारी है. इसके साथ ही इश्क को लेकर जिस तरह की उपमाएं दी गई हैं, वह प्रेमी जोड़ों की काफी मदद करने वाली है. ‘पटाखा’ में विजय राज भी हैं, और फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो ही है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment