एक नज़र
समय : 10 से 15 मिनट
आवश्यक सामग्री
1 1/2 कप पानी
4 कप शक्कर
1/2 टीस्पून टाट्रिक (सिट्रिक एसिड)/ 1 टेबलस्पून नींबू का रस
1/4 टीस्पून नमक
1 कप गर्म पानी
1 टीस्पून रेड फूड कलर
2 टीस्पून रोज वॉटर
1/4 टीस्पून केवड़ा वॉटर
विधि
– रूह अफ्जा बनाने के लिए एक बर्तन में पानी डालकर मीडियम आंच पर रखें.
– इसमें शक्कर, टाट्रिक एसिड और नमक डालें, चलाते हुए पकाएं.
– इसे तब तक चलाते रहना है जब तक शक्कर घुल नहीं जाती.
– शक्कर घुलने के बाद पानी में उबाल आने का इंतजार करें.
– 6 मिनट तक उबलने के बाद रूह अफ्जा की चाशनी तैयार हो जाती है.
– अब चाशनी में थोड़ा-थोड़ा करके गर्म पानी डालते जाएं और मिलाते जाएं. (ऐसा करने से चाशनी में उबलनी बंद हो जाएगी.)
– अब इसमें दो कप बची हुई शक्कर डालकर मिला लें.
– शक्कर घुलने तक इसे हिलाते हुए पकाएं.
– फिर इसमें लाल रंग डालकर मिला लें.
– इसके बाद रोज और केवड़ा वॉटर डालकर मिला लें.
– चलाते जाएं और आंच बंद कर दें. ठंडा होने के बाद इसे एक कांच की बॉटल में भरकर स्टोर कर लें.
– तैयार है रूह अफ्जा. इससे जब मनचाहे ड्रिंक्स बनाएं और पिएं.