Tuesday, December 24, 2024
hi Hindi

गर्मियों की मस्त ड्रिंक कोकोनट मॉकटेल

by Pratibha Tripathi
558 views

एक नज़र
कितने लोगों के लिए : 2 – 3
समय : 10 से 15 मिनट

आवश्यक सामग्री
एक गिलास नारियल पानी
आधे नींबू का रस
एक चम्मच चीनी बूरा
एक छोटा चम्मच शहद
पुदीने की 4-5 पत्तियां
बर्फ के टुकड़े 3-4

विधि
– सबसे पहले नारियल पानी को फ्रिज में रखकर पूरी तरह से ठंडा कर लें.
– अब एक मिक्सर जार में नींबू के रस, चीनी बूरा, शहद, पुदीने की पत्तियां और बर्फ डालकर एकसाथ ब्लेंड कर लें.
– नारियल पानी मिलाएं और फिर से एक बार ब्लेंड कर लें.
– तैयार है कोकोनट मॉकटेल. गिलास में डालकर ऊपर से बर्फ के टुकड़े डालें और ठंडा-ठंडा सर्व करें.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment