Friday, January 10, 2025
hi Hindi

Summer beauty tips: गर्मी में चेहरे की सुंदरता को उभारे

by Divyansh Raghuwanshi
376 views

(Summer beauty tips) अक्सर गर्मियों के दिनों में हमारी चेहरा रूखी और मुरझाई हुई सी लगने लगती है। 

मेकअप करने के बाद भी पसीने की वजह से चेहरे पर ग्लो दिखाई नहीं देता और चेहरा चमकदार और सुंदर दिखाई नहीं देता। ऐसे में अपने चेहरे को पोषण प्रदान करने के लिए मैं आपको ऐसी रेमेडी बताने जा रहा हूं, जिससे आपका चेहरा गर्मियों में भी चमकदार दिखाई देगा। 

इसे हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें। आजकल चेहरे पर साबुन लगाने से चेहरा बहुत ड्राई हो जाता है। इसका कारण साबुन में केमिकल की वजह से हमारे चेहरे में पिंपल्स नजर आने लगते हैं, इसलिए चेहरे पर साबुन इस्तेमाल न करें, बल्कि कुछ प्राकृतिक चीजें अपने चेहरे पर लगाएं जिससे आपके चेहरे पर झुरिया भी नहीं आएंगी और आपका चेहरा बेदाग और सुंदर दिखेगा। इसके लिए मैं आपको एक अच्छा उपाय बताने जा रहा हूं, इसे आप अपना कर देखें।

सामग्री: –

इसे बनाने के लिए आप थोड़ा सा बेसन लें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसकी जगह आप गेहूं का आटा ले सकते हैं। इसके अलावा एक चम्मच एलोवेरा जेल, और कच्चा दूध, आधा छोटी चम्मच शहद।

इसे बनाने की विधि

besan paste

besan paste

 

इसे बनाने के लिए एक कटोरी में थोड़ा सा बेसन या थोड़ा गेहूं का आटा ले। बेसन हमारी त्वचा को एक कवरिंग प्रदान करता है। इससे हमारी त्वचा चिकनी होती है, लेकिन अगर आपकी ऑइली स्किन है, तो इसकी जगह गेहूं का आटा इस्तेमाल करें। गेहूं का आटा आपके चेहरे के छोटे-छोटे बालों को कम करता है और आपके चेहरे की सुंदरता को उभारता है।

इसके बाद इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल तथा थोड़ा सा कच्चा दूध डाल दें, और आधी चम्मच शहद डालें और सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर ले। आपकी रेमेडी बनकर तैयार हो चुकी है। इस रेमेडी को न तो अधिक पतला बनाएं और न अधिक गाड़ा। 

इसे लगाने का तरीका

  • सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश से अच्छी तरह धो लें।
  • धोने के बाद इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगा ले।
  • इसे लगाने के बाद जब तक यह पूरी तरीके से  सूख न जाए तब तक चेहरे पर लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद अपने हाथों पर सरसों का तेल या नारियल का तेल लेकर इसे अपने चेहरे से हल्के हाथों से मसाज करते हुए इस उपटन को निकालें और जब यह धीरे-धीरे पूरा निकल जाए तो इसके बाद थोड़ी देर बाद चेहरे को धो ले।

इसे लगाने का फायदा

इसे लगाने के बाद आपके चेहरे पर निखार दिखाई देता है आपका चेहरा सुंदर और चमकदार हो जाती है और इसका हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से आप देखेंगे कि आपके चेहरे के बाल भी कुछ मात्रा में कम हो गई हैं। यह आपके चेहरे को पोषण प्रदान करता है। इसे अपने चेहरे पर जरूर लगाएं। अगर आप के चेहरे में पहले कभी पिंपल हुए हैं या पिंपल के निशान हो गए हैं तो यह धीरे-धीरे उन पिंपल्स के निशान को भी कम कर देता है और आपकी रूखी और बेजान त्वचा को एक चमक प्रदान करता है।

Best way to live life: बेहतर तरीके से जिंदगी जीने के 2 तरीके

घर पर बनाए Papaya की आइस क्यूबस का फेशियल

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment