Monday, March 17, 2025
hi Hindi

सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे है पटना की छात्रा

by Pratibha Tripathi
308 views

स्कूली बच्चों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है…… वायरल वीडियो में स्कूली बच्चे पीटी करते नजर आ रहे हैं……. इनकी पीटी और परेड देखकर आप को लगेगा यह किसी आर्मी स्कूल की परेड हो रही है लेकिन हम आपको बता दे कि यह वीडियो यूपी के सरकारी स्कूल का है….जी हां हरदोई जिले के सनफरा प्राथमिक विद्यालय के इस वीडियो में पीटी के दौरान छोटे बच्चों में गजब का तालमेल देखने को मिल रहा है जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जायेंगे……सोशल मीडिया पर लोग बच्चों की खूब तारीफ कर रहे हैं……लोग वीडियों को शेयर करते वक्त लिख रहे है कि इतनें मासूम बच्चों में ऐसा गजब का तालमेल पहली वार देखा है …..तो वही वीडियों पर कमेंट करते समय एक यूजर ने लिखा की बच्चों की उम्र 6 साल से 8 साल के बीच लग रही है लेकिन इनकी परेड गजब की है……. सरकारी स्कूल के मासूम बच्चों की यह वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रही है….आप भी देखिए इस वायरल वीडियों को …..

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment