Wednesday, November 6, 2024
hi Hindi

पार्ट्नर के साथ करें अपनी बांडिंग मज़बूत

by Nayla Hashmi
339 views

रिलेशनशिप के दौरान पार्टनर्स को अनेक उतार चढ़ावों का सामना करना पड़ता है। अगर उनकी बांडिंग एक दूसरे से मज़बूत नहीं है तो कभी कभी ये भी नौबत आ जाती है कि वे एक दूसरे से बिलकुल अलग हो जाएँ। रिलेशनशिप के टूट जाने से पार्टनर्स पर काफ़ी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

यहाँ तक कि कभी कभी पार्टनर्स को इतना मेंटली प्रेशर हो जाता है कि वे अनेक प्रकार के मेंटल डिसॉर्डर्स से पीड़ित हो जाते हैं। आजकल के दौर में रिलेशनशिप काउंसलिंग की बहुत आवश्यकता है और इसीलिए हम आपके लिए यह लेख लेकर प्रस्तुत हुए हैं।

आज हम आपको अपने पार्टनर के साथ बॉन्डिंग मज़बूत करने के कुछ चमत्कारिक तरीक़े बताएंगे! बस आप जरा यहाँ ध्यान दीजिए।

  • एक दूसरे के साथ प्रॉपर टाइम बिताएँ

Couple Therapy e1423578948194

एक दूसरे को अच्छे से समझने और उन्हें अच्छा महसूस कराने के लिए ये बहुत ज़रूरी है कि एक दूसरे के साथ प्रॉपर टाइम बिताया जाए। एक बात का अवश्य ख़याल रखें कि आप अपने पार्टनर को जितना भी समय दें वह क्वालिटेटिव होना चाहिए ना कि क्वांटिटेटिव! मतलब जितना टाइम आप उसके साथ रहें सिर्फ़ उसी के हो कर रहें।

  • बात बढ़ने से पहले सँभल जाएं

couple quarrel man asking forgiveness young women home focus girl 54440710

अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है तो बात को बढ़ाने के बजाय अपने आपको फ़ौरन रोक लें। कहीं ऐसा ना हो की बात इतनी बढ़ जाए कि रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँच जाए।

  • नो ताने नो कमेंट

weird laughing people funny pics images mojly photos 04 weird facts laughter couple laughing

ज़्यादातर मामलों में रिश्ता टूटने और तनाव का कारण ताने ही होते हैं इसीलिए बेहतर है कि किसी बात का ताना अपने पार्टनर को ना दें। अगर आपके पार्टनर से कोई गलती होती है तो उसे ताने देने के बजाय उसका साथ दें।

  • इमोशनल फ़र्स्ट

रिलेशनशिप में सेक्शुअल एक्टिविटी का बहुत बड़ा योगदान होता है लेकिन ख़ुद को इमोशनल फ़र्स्ट ही बनायें। कहने का मतलब ये है की फिजिकल होने से पहले एक दूसरे के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करें ताकि एक दूसरे को अच्छे से जान सकें।

  • घर और ऑफ़िस हों अलग अलग

couple with umbrella walking in the rain 01

आपके ऑफ़िस में क्या चल रहा है और आपका किस से किस से झगड़ा हो रहा है इन सब चीज़ों को अपने घर पर बिलकुल भी डिसकस ना करें ख़ास करके अपने पार्टनर से! अगर आपको लगता है कि आपका पार्टनर आपके ऑफ़िशल मैटर्स को सहजता से लेगा तो ही उससे कुछ शेयर करें अन्यथा उससे वही बातें करें जो रिलेशनशिप को मज़बूत बनाती हैं।

इस लेख के द्वारा हमने आपको एक छोटी सी रिलेशनशिप एडवाइस देने की कोशिश की है। यदि आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप उसे बेझिझक कमेंट पेटिका में लिख सकते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment