शादी तय हो गई है। जिसके कुछ ही दिन बचे हुए है। लेकिन आपके मन में ऐसी बातें चल रही है। जिसके कारण आप अपनी शादी संबंधी रस्मों को एंजॉय नहीं कर पा रही है। आप ये सोचते है आपका फ्यूचर कैसा होगा। पता नहीं सब अच्छा होगा कि नहीं। ऐसे में आपके मन में कुछ सवाल आते है। उन्हें सवालों की बात करते हुए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपनी मैरिड लाइफ को सक्सेस बना सकते है।
जिम्मेदारी
शादी के समय सबसे बड़ा बोझ होता है कि परिवार की जिम्मेदारी। जी हां पहले अपने पार्टनर, उसके परिवार, फिर बच्चे और फिर इसी में अपना पूरा जीवन लगा देना।
पुराने बुरे अनुभव का डर
कई बार होता है कि ब्रेकअप के बाद आपका मन अजीब हो जाता है या फिर की बार आप मैरिड कपल्स को लड़ते-झगड़ते, तलाक या फिर संबंध टूटते हुए देखते है। जिसके बाद आपको शादी को लेकर घारणा बदल जाती है। लेकिन एक बात याद रखें कि जरुरी नहीं कि जो सामने वाले के साथ हुआ हो वो आपके साथ हो। दोनों लोगों के बीच विश्वास, समझौता होना बहुत ही जरुरी है। अगर आपको एक-दूसरे के ऊपर किसी भी बात को लेकर संदेह है तो एक दूसरे से बात करना आपकी मैरिड लाइफ को ठीक कर सकता है।
चीजों को शेयर करना
कई लोगों की आदत होती है कि अपनी चीजे जैसे खाने की चीजे किसी से शेयर करने से डरते है। यहां तक कि घर पर भाई-बहनों से इस बात पर खूब झगड़ा भी होता है। ऐसे में आप अपने पति को मजबूरत वह चीजे शेय़र करनी पड़ती है।
हमेशा साथ देना
कई लोगों को इस बात का डर रहता है कि पता नहीं उसका पार्टनर हमेशा साथ देगा कि नहीं। आपको बता दें शादी का संबंध आधार और विश्वास के साथ-साथ प्यार का होता है। जो कि एक हैप्पी मैरिड लाइफ के लिए बहुत ही जरुरी है।
विश्वास
कई बार होता है कि आपके पुराने रिश्ते ज्यादा दिन नहीं टिक पाते है। जिसके कारण आपको आगे भी अपने रिश्ते को लेकर विश्वास नहीं होता है। इसलिए आप कोई नया कदम उठाने से डरते है।