Friday, April 18, 2025
hi Hindi

जानिए इन विचित्र व रहस्यमय स्थानों के बारे में

by Divyansh Raghuwanshi
372 views

आज हम इस लेख में भारत के कुछ ऐसे विचित्र व रहस्यमय स्थानों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आप जानकर दंग रह जाएंगे। अक्सर लोग इन स्थानों के बारे में जानकर हैरत में पड़ जाते हैं। इन स्थानों पर ऐसी कुछ अनोखी चीज है, जो कि अन्य किसी स्थलों पर नहीं है। शायद लोग इसी कारण से इस जगह के बारे में जानकर हैरत में पड़ जाते हैं। इन विचित्र स्थानों को लोग बहुत दूर-दूर से देखने के लिए आते हैं। चलिए तो शुरू करते हैं, कि आखिर वह कौन से ऐसे स्थान हैं जिनके बारे में लोग जानकर चौक जाते हैं-

अजीबोगरीब राजस्थान के बंदाई में बुलेट बाबा का मंदिर

images 43 1 2

Bullet Baba Temple

यह एक ऐसा राजस्थान (पाली जिले में) का अनोखा मंदिर है जहां पर बुलेट मोटरसाइकिल की पूजा की जाती है। लोगों से पूछे जाने पर बताया गया है, कि ऐसा तब से किया जाता है जब एक बार एक आदमी (1988 में ओम सिंह राठौड़) इस बुलेट को लेकर जा रहा था तभी अचानक से रास्ते में पेड़ से टकराकर मौत हो गई और इस गाड़ी को पुलिस स्टेशन में ले जाया गया परंतु दूसरे दिन देखा कि वह गाड़ी पुलिस स्टेशन से गायब होकर वहीं पर मिली जहां पर उस व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ था। ऐसा तीन चार बार तक हुआ। तभी से इस बुलेट की पूजा की जा रही है।

हवा में तैरता पत्थर का स्तंभ

images 42 1 2

Floating Pillar

आंध्र प्रदेश में लेपाक्षी नामक एक मंदिर है। इस मंदिर की खास बात यह है, कि यहां पर 70 खंबे हैं जिसमें से एक खंभा हवा में तैरता है इसको लोग देखकर दंग रह जाते हैं और कहते हैं कि यह आखिर कुदरत का कैसा करिश्मा है? आप इस खड़े खंबे के नीचे किसी पतली वस्तु को डाल कर देख सकते हैं। इससे यह साबित हो जाता है, कि यह हवा में तैरता है और साफ-साफ अपनी आंखों से भी देखा जा सकता है। इस तैरते हुए पत्थर को लोग दूर दूर से देखने के लिए आते हैं और ऐसा नजारा देखकर दंग रह जाते हैं। लोग जब इस नजारे को देखते हैं, तो अचंभे में पड़ जाते हैं कि आखिर यह कैसे हवा में तैरता है?

जानिए केरल के इस अनोखे गांव के बारे में

images 44 1 2

Village of Twins

जब आप केरल के इस छोटे से गांव के बारे में जानेंगे तो चौक जाएंगे क्योंकि इस गांव में आप 100 से भी अधिक जुड़वा बच्चों को देख सकते हैं। एक घर में तो आप तीन बच्चों को भी देख सकते हैं। केरल के इस छोटे से गांव का नाम कोदिन्ही है। और यहां की एक और खास बात यह है, कि यहां की जुड़वा महिलाएं जहां पर भी शादी करती हैं वहां पर भी जुड़वा बच्चे को ही जन्म देती हैं। वैज्ञानिकों का कहना है, कि यहां के पानी में अलग तरह का रासायनिक पाया जाता है जिस कारण से जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं। इस अनोखे गांव को देखने के लिए पूरे भारत भर से लोग आते हैं और अचंभित रह जाते हैं।

इन सब रहस्यमय जगहों के अलावा भारत में और भी कई ऐसे रहस्यमय स्थान हैं जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा। इन स्थानों को यहां की रहस्यमय बातों के कारण पूरे भारत भर में प्रचलित रहते हैं।

 

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment