पॉर्न देखना तो सभी को अच्छा लगता है लेकिन क्या कभी किसी ने सोचा है कि इस पॉर्न के पीछे का इतिहास कैसा है! कौन थी दुनिया में पहली पॉर्न एक्ट्रेस या कौन था वो जो दुनिया में पॉर्न को लेकर आया? शायद किसी ने अब तक ऐसा नहीं सोचा लेकिन टेंशन की कोई बात नहीं है क्योंकि हम आपको हर एक चीज़ याद दिलाने और बताने के लिए मौजूद हैं।
सन् 1972 में डीप थ्रोट नाम की एक मूवी रिलीज़ हुई जिसने तब के ज़माने में लगभग 4 हज़ार करोड़ रुपये कमाए। इस मूवी की प्रसिद्धि इतनी थी कि उसे “पुसी कैट” नाम के थियेटर में इस मूवी के दिन में दस शो दिखाए गए। इस पिक्चर ने लिंडा को सुपर स्टार बना दिया। अब दुनिया भर के नौजवानों के दिल पर लिंडा का राज क़ायम हो गया। लिंडा को डीप थ्रोट में लाने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका पति था।
जी हाँ पॉर्न के जिन सीन्स को लोगों ने ख़ूब एन्जॉय किया वे वास्तव में लिंडा के बलात्कार के सीन्स थे। लिंडा ने अपनी कहानी को लोगों के सामने रखा जिसमें उन्होंने ऐसी बातें बतायी थीं कि सुनने वाला गम व ग़ुस्से के कारण कोमा में पहुँच जाए। लिंडा ने बताया कि उनका पति उन्हें वेश्यावृत्ति करने के लिए मजबूर करता था। मना करने पर वो उनके साथ जानवरों जैसा बर्ताव करता था। इतना ही नहीं बल्कि लिंडा से वेश्यावृत्ति कराने के लिए उनका पति अपने दोस्तों के द्वारा उनका गैंग रेप करवाता था। इसके लिए लिंडा के साथ म्यूज़िकली चेयर खेली जाती थी।
डीप थ्रोट में दिए गए पोर्नोग्राफी सीन्स के लिए लिंडा ने बताया कि ये सीन्स उन्हें बंदूक की नोक पर करवाए जाते थे।कहने का मतलब ये है कि ये सीन्स वे अपनी मर्ज़ी से नहीं करती थीं बल्कि एक तरह से उनका बलात्कार होता था। लिंडा की बातों को झुठलाने के लिए उनके ऊपर बहुत से आरोप लगे हैं लेकिन आख़िर में जब उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट हुआ तो सच्ची साबित हुईं।
चूँकि पॉर्न इंडस्ट्री ने उन्हें एक अजीब ही ज़िंदगी दी थी अतः वे इससे बिलकुल बाहर निकल गईं और एंटी पॉर्न एक्टिविस्ट बन गईं लेकिन अफ़सोस कि 2002 में उनका निधन हो गया।