Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

मसहूर सिंगर Neha Kakkar की कहानी

by Divyansh Raghuwanshi
567 views

Neha Kakkar का जन्म उत्तराखंड के ऋषिकेश में 6 जून 1988 को एक गरीब परिवार में हुआ था। नेहा के पिता का नाम ऋषिकेश कक्कड़  तथा माता का नाम नीति कक्कड़ था। नेहा की बड़ी बहन का नाम सोनू कक्कड़ है और भाई का नाम टोनी कक्कड़ है। नेहा की बड़ी बहन माता-पिता की मदद करती थी। नेहा के पापा अपने परिवार का पेट पालने के लिए स्कूल के बाहर समोसे की दुकान लगाते थे जिसके कारण नेहा, सोनू और टोनी कक्कड़ को कई बार शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा। फिर नेहा ने 4 साल की उम्र में गाना शुरू किया। उसकी बड़ी बहन सोनू कक्कड़ तथा भाई टोनी कक्कड़ जन जागरण में गाना गाया करते थे।

बॉलीवुड में नेहा की शुरुआत-

Bollywood

Bollywood

 2006 में टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल में नेहा ने भाग लिया। 2008 में नेहा ने मीट ब्रदर्स द्वारा कम्पोज्ड एल्बम “नेहा द रॉकस्टार” से गाने की शुरुआत की। वह गाने के साथ-साथ मॉडलिंग में भी बहुत अच्छी हैं।

Neha Kakkar ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के मौली पब्लिक स्कूल में की है।जब वह 11वीं की छात्रा थी उस साल में सिंगिंग बेस्ट रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन टू में प्रतिभागी के रूप में नजर आई। उन्होंने शाहरुख खान के लिए एक एल्बम लॉन्च किया जो काफी हिट हुआ जिससे वह रातों-रात एक अच्छी सिंगर बन गई। नेहा की हाइट बहुत कम थी लगभग 4 पॉइंट 9 जिसके कारण कई बार उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

इस वक्त हर कोई उनका नाम जनता हैं। इसलिए कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। अतः हमें किसी भी परिस्थिति से डरना नहीं चाहिए, डटकर हर परिस्थिति का सामना करना चाहिए।

भजन गाते हुए बनी बॉलीबुड सिंगर – 

नेहा फिर दिल्ली में आकर रहने लगी। उनकी बड़ी बहन, दीदी और भाई टोनी कक्कर जागरण में गाना गाया करते थे। नेहा ने मात्र 4 साल की उम्र में गाना सीख लिया था। आज नेहा को टॉप सिंगर की लिस्ट में रखा जाता है।

Neha Kakkar की लव स्टोरी:-

Love story

Love story

नेहा और रोहनप्रीत जब पहली बार मिले थे, उन दोनों को पहली नजर एक दूसरे से प्यार हो गया। नेहा कक्कड़ व रोहनप्रीत के साथ पहली नजर वाला प्यार हुआ था। अभी कुछ टाइम पहले उन्होंने शादी कर ली।

शादी की स्टोरी- बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ने नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत के साथ दिल्ली में 25 october 2020 को गुरुद्धारे में फेरे ले लिए जो फ़ोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई।

गुरुद्वारे में शादी के बाद दोनों ने एक ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा। शादी की हर रस्म में नेहा का लुक लाजवाब था। बॉलीवुड में Neha Kakkar की हल्दी से मेहंदी तक की फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई उनके लहंगे की डिजाइन अनिता डोंगरे ने की थी।

संगीत के क्षेत्र में

संगीत के क्षेत्र में उनका गाना “मिले हो तुम हमको “काफी हिट गाना माना जाता है। इसी बीच नेहा यूट्यूब पर भी काफी फेमस है। उनके सुपर हिट्स गानों के नाम :-ओ साकी साकी, दिलबर, एक तू ही यार मेरा, तारों के शहर, गर्मी।

BYJU’s App Story: जानिए बायजू रविंद्रन की कहानी

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment