Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

कश्मीरी पंडितो पर बनी यह फिल्म दिखाएगी कश्मीर में हुई घटना की सच्चाई

by Vinay Kumar
600 views

देश के ताजा हालातों को देखते हुए मौके पर चौका मारने आ रही है कश्मीरी पंडितो पर बनी फिल्म ‘शिकारा द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित’। विधू विनोद चोपड़ा निर्देशित यह फिल्म कश्मीर में हुई कश्मीरी पंडितो की तकलीफ को उजागर करेगी। इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते कई सालों से कश्मीरी पंडितो का जिक्र और उनके दर्द की दास्तां हम सुनते आ रहे हैं, पर अब इस फिल्म के जरिए जो कुछ उस समय हुआ वह देखने को भी मिलेगा। 

यह है फिल्म की स्टार कास्ट

इस फिल्म के निर्देशन के साथ साथ विधू विनोद चोपड़ा फिल्म को प्रडयूस भी कर रहे हैं। फिल्म कुल मिला कर 1990 में कश्मीरी पंडितो के पलायन और उन पर हुए अत्याचार की कहानी पर आधारित है। फिल्म के लीड रोल में एक्टर आदिल खान है जो शिवकुमार धर की भूमिका अदा कर रहे हैं, वही एक्ट्रस सादिया इस फिल्म में उनकी पत्नी शांती धर के रोल में दिखाई देंगी। यह दोनो की डेब्यू फिल्म है।

कहानी में दिख रहा है दम

फिल्म के ट्रेलर से पहले इसके कई पोस्टर रिलीज किए जा चुके हैं। जिनमें आदिल खान और सादिया के पीछे हजारो लोग दिखाई दे रहे हैं, पोस्टर पर लिखी लाइने लोगो के दिल में एक अलग ही उत्सुक्ता  पैदा कर रही है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद यह बात तो साफ है कि यह कहानी काफी दमदार साबित होगी। फिल्म के अंदर इस घटना के दौरान पाकिस्तान की प्रतिक्रिया भी देखने को मिलेगी जो फिल्म के अंदर एक अलग नजरिया डालती है। फिल्म का दूसरा ट्रेलर भी लॉन्च कर दिया गया है, जिसे देखकर यह तय करना तो आसान है कि यह कुल मिला कर उस समय की पूरी सच्चाई को उजागर कर देगी।

आजादी के  बाद हुआ था  पलायन

आपको बताते चले की भारत की आजादी के बाद यह पहला मौका था जब देश के एक हिस्से से हिन्दूओं को इतनी भारी संख्या में निकाला गया था। इस फिल्म के अंदर दिए आंकड़ो के मुताबिक उस समय चार लाख कश्मीरी पंडितों को निकाला गया था। साथ ही उस समय कश्मीरी पंडितों की बहनों बेटियों से हुए बलात्कार और न जाने कितने ही मंदिरों को तोड़ कर वहा गालियां लिखी गई थी। लेकिन तब की सरकार इस पर पूरी तरह मौन थी, अब देखना यह है कि यह फिल्म लोगों के दिलों दिमाग पर क्या असर डालती है।

पहला ट्रेलर

ट्रेलर 2

यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है। अब तक ट्रेलर को देख कर तो यही लग रहा है कि फिल्म अच्छा कर सकती है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment