जैसा कि हम सभी जानते हैं, कि कॉप यूनिवर्स की शुरुआत रोहित शेट्टी द्वारा की गई। फिल्म सिंघम से रोहित शेट्टी द्वारा इन फिल्मों की शुरुआत की गई जो काफी प्रसिद्ध हुई थी। अजय देवगन का किरदार आज भी सिंघम के नाम से काफी प्रसिद्ध है। इसके बाद रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा सामने आई थी। अब लोगों को अक्षय कुमार के किरदार वाली फिल्म सूर्यवंशी का भी इंतजार है। थिएटर में इसी वर्ष आप सूर्यवंशी को देखेंगे।
वही एक और खबर सुनने को मिली है, कि रोहित शेट्टी जल्द ही सिंघम 3 की तैयारी कर रहे हैं। सूर्यवंशी के आतंकी रोल के मास्टरमाइंड यानी की जैकी श्रॉफ की टक्कर इस बार अजय देवगन से होगी। अजय की फिल्म थैंक गॉड का भी अभी अनाउंसमेंट हुआ है अजय देवगन के साथ इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह भी लीड रोल में दिखेंगे।
सिंघम 3 और सूर्यवंशी की कहानी होगी कनेक्ट
फिल्म सिंघम में जैकी श्रॉफ की एंट्री हो चुकी है। फिल्म में सबसे खास बात यही रहने वाली है, कि रोहित शेट्टी दो फिल्मों की कहानियां आपस में कनेक्ट कर रहे हैं और वह अपने कॉप यूनिवर्स को आपस में जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं, जो हमने उनकी पुरानी फिल्मों में भी देखा है। उन्होंने सिंबा में भी अक्षय और अजय देवगन की एंट्री को दिखाया था। इस बार भी सूर्यवंशी में अक्षय और रणवीर सिंह की एंट्री होने वाली है। वही सूर्यवंशी और सिंघम 3 को कनेक्ट करते हुए उन्होंने दोनों की कहानियां तैयार की है।
जैकी श्रॉफ ने सूर्यवंशी में एक आतंकी का रोल निभाया है। फिल्म में जो भी आतंकवादी गतिविधि देखी जाएंगी वह शातिर आतंकी दिमाग के कारण होंगी किंतु रणवीर, अक्षय और अजय मिलकर भी इस मास्टरमाइंड को नहीं मार पाएंगे।
अक्षय के ट्रांसफर केस देखेंगे अजय
सूर्यवंशी के अंत में ऐसा देखा जाएगा कि अक्षय कुमार अपने केस को सिंघम को ट्रांसफर कर देते हैं और सिंघम 3 की कहानी इसी प्रकार इस जगह से शुरू हो जाएगी। इसका बेसिक ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है किंतु अभी तक यह सही तरह से नहीं बताया गया है, कि सिंघम 3 की शूटिंग वह कब शुरू करने वाले हैं।
वह अभी वर्तमान में रणवीर सिंह के साथ सर्कस की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद संभावना है, कि वह गोलमाल 5 की शूटिंग अजय के साथ करें। इसकी स्क्रिप्ट भी एक तरह से तैयार है किंतु 2022 में इसे टाले जाने की संभावना है। रोहित शेट्टी सिंघम और सूर्यवंशी में अधिक समय का फासला नहीं रखना चाहते हैं क्योंकि दोनों की कहानी निरंतरता से बनी है।