Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

PICS: इन तीनों हसीनाओं के साथ SRK, मिलने का ये था बहाना

by Yogita Chauhan
257 views

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान शाहरुख खान की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। और इन तस्वीरों में रोमांस के बादशाह शाहरुख तीन हसीनाओं से घिरे दिखाई दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने वाली इस तस्वीर में शाहरुख खान के साथ साथ करीना कपूर, करिश्मा कपूर और शर्मिला टैगोर नजर आ रही हैं। बात दें, शाहरुख ने खुद अपने ट्वीटर और इंस्टाग्राम अकाउंट से यह फोटो शेयर की हैं। बुधवार को रोमांस के बादशाह शाहरुख ने बॉलीवुड की तीन खूबसूरत हसीनाओं के साथ एक ‘खूबसूरत शाम’ गुजारी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए शाहरुख ने लिखा,- ‘इन खूबसूरत महिलाओं के साथ एक शानदार शाम।’ शाहरुख खान के बाद करीना की बड़ी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी कुछ इसी अंदाज में फोटो शेयर किए हैं।

#sistersledge❤️ #somethingspecial #comingsoon🔜 #lux @lux_india

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Aug 29, 2018 at 4:37am PDT

खबर के मुताबिक, शाहरुख खान इन तीन हसीनाओं के साथ लक्स् साबुन के विज्ञापन में नजर आने वाले हैं। जिसके लिए यह तीनों शूट करने के लिए एक साथ आए हुए थे। अब तक इस विज्ञापन से बॉलीवुड की कई टॉप हिरोइन जुडती दिखाई दी थी लेकिन इस बार करिश्मा कपूर, करीना कपूर, शर्मिला टैगोर के साथ शाहरुख खान नजर आने वाले हैं। आपको बता दें, यह पहली बार होगा जब इस ब्रांड के साथ कोई एक्टर जुड़ेगा।

Something special coming soon🌟🌟🌟 @iamsrk #kareenakapoorkhan #sharmilaji #familyties #lux thanks @lux_india

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Aug 29, 2018 at 4:22am PDT

इससे पहले इस ब्रांड के साथ सिर्फ और सिर्फ बॉलीवुड की हसीनाओं ने अपना कब्ज़ा करके रखा था। खबर के अनुसार, इस विज्ञापन में शाहरुख खान का इन हसीनाओं के साथ अलग अंदाज दिखने को मिलने वाला हैं। फिल्हाल शाहरुख इन दिनों फिल्म ‘जीरो’ की शूटिंग में भ बिजी है। इस फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment