पत्नी के गर्भधारण के दौरान सिगरेट पीनेवाले पुरुषों के बेटों के स्पर्म काउंट में 50 फीसदी तक की गिरावट का खतरा हो सकता है। स्वीडन की लंदन यूनिवर्सिटी की रिसर्च में यह बात सामने आई है।
यह रिसर्च 17 से 20 साल की उम्र के 104 युवाओं पर की गई है। ऐसे युवाओं के स्पर्म के घनत्व में 41 फीसदी और सिगरेट न पीनेवाले पिताओं के बच्चों के मुकाबले 51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
यूनिवर्सिटी के जोनाथन एग्जल्सन ने बताया तमाम अध्ययनों में यह सामने आया है कि अगर मां सिगरेट पीती है तो उसका बुरा असर गर्भ में पल रहे भ्रूण पर पड़ता है, लेकिन इस अध्ययन में पिता के सिगरेट पीने का नकारात्मक असर बेटों पर देखने में आया है।
वैसे बता दें कि स्पर्म काउंट में कमी और वीर्य से जुड़े दूसरे मापदंडों में होने वाली कमी के पीछे वातावरण से संबंधित कारण भी जिम्मेदार हैं। इनमें इंडोक्राइन को बाधित करने वाले केमिकल, कीटनाशक, तेज धूप, लाइफस्टाइल फैक्टर्स जिसमें खान-पान, तनाव और बॉडी मास इंडेक्स जैसी चीजें भी शामिल हैं।