ह्यूंडाई अपनी क्रेटा के साथ एक बार फिर बाजार में अपनी धाक जमाने के लिए तैयार है। क्रेटा की नई जनरेशन को अब भारतीय बाजारो में जल्दी ही दिखाई देने लगेगी। क्रेटा पहले के मुकाबले काफी दमदार बनाई गई है। इसके अलावा गाड़ी की बुकिंग भी शुरू हो गई है और महज 10 ही दिन के भीतर इस गाड़ी की 10 हजार से ज्यादा कार बुक हो चुकी हैं। कार का बुकिंग अमाउंट 25000 रूपए है। जिसे गाड़ी न खरीदने की स्थिति में पूरी तरह वापस लिया जा सकेगा। क्रेटा के नए जनरेशन मॉडल में 3 वेरिएंट होंगे दो पैट्रोल और एक डीजल। इसके अलावा क्या क्या होगा इसमें खास आइए जानते हैं।
पावर स्पेसिफिकेशन्स
ह्यूंडाई क्रेटा का पहला वर्जन भी काफी कामयाब हुआ था अब इसके नए वर्जन में 1.5 लीटर पैट्रोल, 1.4 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल और 1.5 लीटर VGT डीजल इंजन दिया गया है। यह तीनों ही इंजन BS6 मानको के अनुरूप ही होंगे। क्रेटा में लगा 1.5 लीटर पैट्रोल इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और यह इंजन 6एमटी और आईवीटी ट्रांसमिशन के विक्ल्प के साथ आएगा। वंही इसका 1.4 टर्बो लीटर का इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वंही 1.5 डीजल इंजन 115 पीएस की पावर और 250 एनएण टार्क जनरेट करता है। इसके अलावा क्रेटा में अलग अलग ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, जैसे ईको, कंफर्ट और स्पोर्ट के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल-स्नो, सैंड और मड देगी।
खास फीचर्स
Hyundai अपनी अगली जनरेशन Creta में 10.24 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी एडवांस ब्लू लिंक और स्मार्ट वॉच इंटीग्रेटेड ब्लू लिंग एप्लिकेशन दे रही है, जिसमें 50 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स दिए जा रहे हैं। ग्राहक वॉयस कमांड फंक्शन के जरिए Creta के सनरूफ को खोल या बंद करने के अलावा सीट वेंटिलेटेड कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल – टेम्परेचर, फैन स्पीड कंट्रोल, विंड डायरेक्शन और एयर-इनटेक टाइप कंट्रोल (फ्रेश/सर्कुलेशन) दिया गया है। इसके अलावा इसमें इन-व्हीकल असिस्टेंस जैसे डायल बाय नंबर और लाइव क्रिकेट स्कोर भी ट्रैक कर सकते हैं। ये सब कुछ आप वॉयस कमांड के जरिए कर सकते हैं।
इन गाड़ियों से होगी टक्कर
नई क्रेटा की टक्कर किआ सेल्टास और टाटा हेरिअर से होगी। आपको बता दें यह दोनो ही कार बाजार में खासी वाह वाही बटोर रही हैं ऐसे में यह देखना होगा कि क्या क्रेटा इन दोनो गाड़ियों को टक्कर दे पाएगी या ह्युंडाई को इन दोनो कारों के हाथों मात खानी पड़ेगी।