Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

Nokia 6.2 और Nokia 7.2 की कीमतों में बड़ी कटौती, देखें नए दाम!

by Anuj Pal
291 views

Nokia 6.2 और Nokia 7.2 की कीमत में कटौती हुई है, एचएमडी ग्लोबल ने Gadgets 360 को इसकी पुष्टी की है। इस कटौती के बाद अब नोकिया के दोनों फोन 3,500 रुपये तक की कम कीमत के साथ खरीद के लिए उपलब्ध हैं। नोकिया 7.2 को कंपनी ने भारत में पिछले साल सितंबर में 18,599 रुपये में लॉन्च किया था। इसके बाद अक्टूबर 2019 में कंपनी ने नोकिया 6.2 को 15,999 रुपये में लांच किया था। दोनों फोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा हैं। इस प्रोग्राम के तहत फोन को लगभग स्टॉक एंड्रॉयड का मज़ा मिलता है और साथ ही लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट भी तेज़ी से मिलती है।

Nokia 6.2, Nokia 7.2 price in India (revised)

नोकिया 6.2 अब कीमत में कटौती के बाद 15,599 रुपये के बजाय 12,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। एचएमडी ग्लोबल ने Gadgets 360 को इस कटौती की पुष्टी की है। नोकिया 6.2 नई कीमत के साथ अमेज़न और नोकिया की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

बात करें नोकिया नोकिया 7.2 की तो अब ग्राहक इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18599 रूपए के बजाय 3,100 रुपये की कटौती के साथ 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,500 रुपये की कटौती के साथ 17,099 रुपये में खरीदा जा सकता है। नोकिया 7.2 की ये नई कीमत फ्लिपकार्ट नोकिया की अधिकारिक वेबसाइटपर दिखाई दे रहा है। इस फोन की कीमत में कटौती की बात भी एचएमडी ग्लोबल ने Gadgets 360 को कंफर्म की है।

Nokia 6.2 Specifications

डुअल-सिम नोकिया 6.2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, एचडीआर10 सपोर्ट के साथ। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त फोन की बैटरी 3,500 एमएएच की है।

नोकिया 6.2 में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और साथ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Nokia 7.2 Specifications

डुअल-सिम नोकिया 7.2 एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसे जल्द ही एंड्रॉयड 10 अपडेट भी मिलेगा। नोकिया 7.2 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। यह एचडीआर 10 सपोर्ट और गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 660 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं।

एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए हैं। नोकिया 7.2 में एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर है। हैंडसेट में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment