Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi

आनंद को लेकर सोनम का खुलासा, देखें Video

by Pratibha Tripathi
228 views

बॉलीवुड एक्ट्रस सोनम कपूर की आनंद आहूजा से शादी को 4 महीने बीत चुके हैं. ऐसे में सोनम कपूर ने अपने और आनंद के रिश्ते को लेकर बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सोनम कपूर ने बताया कि उनकी पहली मुलाकात किस तरह हुई थी.

View this post on Instagram

@sonamkapoor & I would like to thank everyone who made our wedding so magical!✨ There are a few people behind the scenes who must be mentioned: @ranipinklove – for creating! @jomalonelondon – for scenting! @reelsandframes – for capturing! @signe_vilstrup , @taras84 ,@theHouseofPixels – for documenting! @Bellezajewels @fizzygoblet @isharya @andmystories_in @teacultureoftheworld – for gifting! @namratasoni @Artinayar @bbHiral @alpakhimani @mallika_bhat @rohit_bhatkar – for transforming! @raghavendra.rathore @abujanisandeepkhosla @anamikakhanna.in @anuradhavakil @masabagupta @rajeshpratapsinghworks @jimmychoo @shehlaakhan – for dreaming! @sunitakapoor and @amrapalijewels for embellishing! @vanimalhotra @Chandiniw @manishamelwani @abhilashatd – for styling! @marut_sikka , @poojadhingra and @indianaccent – for feeding! @Wedniksha and @vandan_weddingplanner – for storytelling! To @theleela @sunteckrealty – for hosting! @Anaitashroffadajania, @priyanka86 & Divya @vogueindia – for supporting! @theweddingbartenders – for boozing! @ravishkapoorinvitations – for inviting! @media.raindrop – for guiding! The Indian Media – for celebrating! @Mumbai.Police – for allowing! @DomeSecurity – for protecting!

A post shared by anand s ahuja (@anandahuja) on

हाल ही में सोनम कपूर आहूजा शो ‘फीट अप विद स्टार्स’ में पहुंची. इस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी मुलाकात आनंद से हुई. सोनम ने बताया, ”मैं फिल्म ‘प्रेम रत्न धन पायो’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में थीं. इस दौरान आनंद मुझे अपने बेस्ट फ्रेंड के लिए सेट करना चाहते थे. लेकिन जब हमारी मीटिंग फिक्स हुई तो उस पूरी मीटिंग में मैं और आनंद ही बातें करते रहे.

ये हमारी पहली मुलाकात थी. इसके बाद हमारी फोन पर बात होनी शुरू हुई. इस दौरान भी आनंद ने पूरी कोशिश की मुझे अपने दोस्त के लिए कन्वेंस करने की. लेकिन करीब 6 महीने हमने फोन पर बात की. इसी दौरान हमें एक दूसरे से प्यार हो गया.

सोनम ने शो में अपने बैडरूम से जुड़े भी कई सीक्रेट शेयर किए. उन्होंने बताया कि उन्हें एक्साइटेड करने के लिए उन्हें फॉर प्ले से ज्यादा डर्टी टक्स पसंद हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्हें हैंड जॉब बिल्कुल पसंद नहीं हैं.

इस दौरान सोनम ने ये भी बताया कि आनंद ने शादी के लिए उन्हें बिना रिंग के ही प्रपोज कर दिया था. उन्होंने बताया, ‘उस दिन मेरा मूड बहुत खराब था और मैं आनंद के साथ न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रही थी. हम सड़क पर चल रहे थे और आनंद ने अचानक से अपने घुटनों पर बैठकर कहा क्या तुम मुझसे शादी करोगी? और मैंने शादी के लिए हां कह दी.’

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment