Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

सोहा अली खान ने किया बेबी बंप फ्लॉन्ट, देखें तस्वीरें..

by Jyotiprakash
224 views

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान इन दिनों अपना खास ख्याल रख रही हैं क्योंकि वह इस समय प्रेग्नेंसी के पलों को जी रही हैं. यह खुशखबरी उनके पति कुणाल खेमू ने दी.

जब से मीडिया में सोहा की प्रेंग्नेंसी की खबर फैली है तब से ही सोहा सुर्खियों में बनी हुई हैं. खासतौर पर उनकी हॉलिडे पिक्स, एअरपोर्ट स्पॉटिंग हर तस्वीर मीडिया में फैली हुई है.

soha 2फिलहाल सोहा ने पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपको बता दें कि सोहा बोल्ड और बिंदास हैं वो इस बेबी बंप के साथ कैमरे में तो आईं है पर इस तरह से खुल कर पहली बार ही बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है.

जब सोहा अपने पति कुणाल खेमू के साथ लिव-इन में रह रही थी. तब उन्होंने इस बात को छुपाया नहीं. जैसे कि कल इंटरनेशनल योगा-डे था. सेलेब्स ने जी भर कर अपनी योगा करते तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कि ऐसे में बिंदास रहने वाली सोहा भी पीछे नहीं रही और बेबी बंप फ्लॉन्ट करते योगा कि तस्वीरें शेयर की.

वैसे सेलेब्स अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेगनेंसी को छुपा कर रखते हैं वहीं कुछ सेलेब्स ऐसे भी हैं जो बिलकुल बिंदास है. प्रेग्नेंसी की ख़बर और बेबी बंप को फ्लॉन्ट करना अब कोई बड़ी बात नहीं रह गई.

soha 3अब आप सोहा की भाभी करीना कपूर को ही देख लिजिए. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के समय अपना बेबी बंप समय समय पर फ्लॉन्ट कैमरे के सामने फ्लॉन्ट किया और अपने काम को रोका प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में जारी रखा. उन्होंने तो बेबी बंप के साथ मैगज़ीन के कवर पेज के लिए शूट भी किया था.

soha 6 1अगर हम बेबी बंप फ्लॉन्ट करने की बात करें तो इस लिस्ट में करीना के साथ-साथ लारा दत्ता, जिनेलिया डिसूज़ा, एश्वर्या राय बच्चन, कोकणा सेन शर्मा और भी कई अभिनेत्रियां हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment