Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

सोहा अली खान और कुणाल खेमू बेटी इनाया के बचपन की यादों को संजोने के लिए कर रहे हैं ये खास काम, देखें वीडियो

by Yogita Chauhan
264 views

सोशल मीडिया के दौर में जब बॉलीवुड के स्टार किड्स किसी न किसी वजह से आए दिन सुर्खियों में बने ही रहते हैं, ऐसे में कुणाल खेमू और सोहा अली खान अपनी बेटी के बचपन की यादों को संजोने के लिए एक खास काम करने जा रहे हैं।

स्टार किड्स की छोटी सी छोटी हरकत भी इंटरनेट की दुनिया में वायरल होने में देर नहीं लगती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण इनाया का भाई तैमूर ही है, जो अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। इन स्टार किड्स की फैंन फॉलोइंग भी किसी बड़े स्टार से कम नहीं होती है।

खैर, सोहा अली खान की लाडली कुछ दिन पहले ही एक साल की हुई है। 29 सितंबर को लिटिल इनाया ने अपना पहला जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर भी इनाया के बर्थडे पर फैंस की ओर से कई दिलचस्प मैसेजेज आए।

अब जबकि इनाया बड़ी हो रही है, ऐसे में सोहा और कुणाल अपनी क्यूट बेटी इनाया के बचपन की यादों को हमेशा के लिए संभाल कर रखना चाहते हैं। अभी कुछ समय पहले ही मम्मी सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आने वाले सरप्राइज की एक छोटी सी झलक देखने को मिल रही है।

https://www.instagram.com/p/BotJWoFAbwm/?taken-by=taimurfc

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सोहा और कुणाल अपनी बेटी को कितना प्यार करते हैं और किस तरह सोहा अपने घर में अपनी बेटी की तस्वीरें और यादें संभाल कर रख रही हैं। वहीं कुणाल भी अपनी पत्नी सोहा को सरप्राइज देते हुए नजर आ रहे हैं। इसका मतलब आगे आने वाले वीडियोज में इनाया के बचपन से जुड़ी कई यादें ताजा होने वाली है, जहां पर लिटिल इनाया अपनी क्यूटनेस से सब का मन मोह लेगी।

वैसे क्यूटनेस के मामले में करीना का लाडला तैमूर भी किसी से कम नहीं है, वो भी अपनी कजिन इनाया को क्यूटनेस के मामले में कड़ी टक्कर देता नजर आता है। अक्सर इन दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। जिसकी वजह से ये स्टार किड स्टार्स न होते हुए भी लाइमलाइट में बने रहते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment