अगर आप कोई 15000 से कम कीमत वाला फोन खरीदना चाहते हैं, जिसमें हर प्रकार की सुविधा हो तो यह लेख आपके लिए ही है। आज हम इस लेख में 15000 से कम कीमत वाले कुछ ऐसे चुनिंदा फोन बताएंगे जिनको आप खरीद कर अपनी विभिन्न जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। अगर आप अपने पुराने फोन की बैटरी, अटक अटक के चलना व कई अन्य प्रकार की समस्याओं से परेशान हो रहे हैं, तो आप इन सस्ते फोन को खरीद सकते हैं। कई कंपनियां तो यह ऑफर भी दे रही हैं कि आप अपना पुराना फोन को एक्सचेंज करके नया फोन भी खरीद सकते हैं। इन सभी फोनों में आपको अच्छी बैटरी लाइफ मिल जाएगी और कई अन्य सुविधाएं आपको इन मोबाइल में उपलब्ध रहेंगी।
चलिए तो जानते हैं, कि आखिर वे कौन से 15000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन है जिनको आप खरीद सकते हैं-
रियलमी 6
रियलमी कंपनी ने इस मोबाइल को हाल ही में लॉन्च किया है जिसमें आपको कई प्रकार की सुविधाएं देखने को मिल जाएंगी। चलिए तो जानते हैं उसकी सुविधाओं के बारे में- इस फोन में आपको 6GB रैम, 64GB स्टोरेज, बैटरी 4300 एमएएच, ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्पले, कैमरा की क्वालिटी भी आपको बहुत ही अच्छी देखने को मिलेगी। भारत में इस फोन की कीमत 13999 है। आपको इसके साथ 1 साल की वारंटी भी दी जाएगी।
सैमसंग गैलेक्सी m30
सैमसंग कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी m30 मोबाइल को भारतीय मार्केट में पिछले साल लांच किया था। इस मोबाइल में आपको ढेरों ऐसे फीचर्स में देखने को मिल जाएंगे जो महंगे मोबाइल में मिलते हैं। इस मोबाइल में बहुत ही जबरदस्त 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। साथ ही 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, सुपर एमोलेड डिस्पले, हाई पाबर प्रोसेसर, तीन रियर कैमरा जैसी इत्यादि फीचर्स इस फोन को खास बनाता है। सैमसंग गैलेक्सी m30 की कीमत 12280 रुपए है। इसमें भी आपको 1 साल की वारंटी मिल जाती है।
इंफिनिक्स हॉट 7 प्रो
इंफिनिक्स के इस फोन को आप 10999 रुपए में खरीद सकते हैं। यह मोबाइल ऑनलाइन स्टोर और ऑफलाइन स्टोर दोनों जगह पर उपलब्ध है। अगर हम इंफिनिक्स हॉट 7 प्रो फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6GB रैम, 64GB स्टोरेज, 4.19 इंच डिस्प्ले हैं। इसके अलावा बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 4000 एमएएच बैटरी दी गई है। यूजर्स इस फोन को खरीद कर अपने विभिन्न ऐसे काम को कर सकता है, जो प्रीमियम फोन में होते हैं।
मोटो g8 प्लस
मोटोरोला के इस मॉडल को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह 12999 में खरीद सकते हैं। यूजर्स के लिए इस फोन में काफी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं जैसे 6.3 इंच की स्क्रीन, फुल एचडी प्लस डिस्पले, रिवॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सेल, 4000 एमएएच बैटरी, यू शेप नाॅच डिस्पले, ऑक्टा कोर प्रोसेसर। इसके साथ ही आपको 1 साल की वारंटी भी दी जाएगी।
नोट: इन सभी स्मार्टफोन की कीमतों और स्पेसिफिकेशन की सूची हमारे द्वारा ई-कॉमर्स साइट से बनाई गई है इसलिए कीमतों में कभी भी परिवर्तन हो सकता है।
पुराने फोन को बेचने से पहले यह काम जरूर करें ताकि डाटा रहे सुरक्षित