कई बार लोगों की दिनचर्या कुंडली में ग्रह के कमजोर होने से खराब होने लगती है। आप कई बार यह नहीं समझ पाते कि उनकी कुंडली में कौन सा दोष है। कुंडली में ग्रह कमजोर होने के कारण हमारी दिनचर्या खराब होती है। अक्सर कई बार जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार हमें अच्छे और बुरे परिणाम देखने को मिलते हैं। यदि कुंडली में ग्रह शक्तिशाली हो अर्थात अच्छी स्थिति में हो तो हमें किसी प्रकार की मुसीबतों का सामना नहीं करना पड़ता है। अगर लेकिन इसके विपरीत हमारी कुंडली में ग्रह कमजोर हो, तो ऐसी स्थिति में हमें कई प्रकार की सुविधाओं का सामना करना पड़ता है और हमेशा बुरे फल की प्राप्ति होती है।
आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि अगर आपकी कुंडली में ग्रह कमजोर हैं, तो आपको किस प्रकार के संकेत मिलते हैं जिससे आप जान सके कि आपकी कुंडली में कौन से ग्रह कमजोर हैं। अगर हम कुंडली में ग्रह कमजोर होने की स्थिति को जान सके तो हम उन ग्राहकों को मजबूत बनाने के लिए कुछ उपाय भी कर सकते हैं। चलिए तो जानते हैं, कि आखिर कुंडली में ग्रह कमजोर होने पर हमें किस किस प्रकार के संकेत मिलते हैं।
इस ग्रह के कमजोर होने पर आपको यह आदत हो जाती है

Habit of scratching
अगर आपकी कुंडली में केतु ग्रह कमजोर है, तो आपको अचानक से सिर खुजलाने की आदत बन जाती है और सिर में खुजली की समस्या उत्पन्न हो जाती है। ऐसी समस्या उत्पन्न होने पर आपको केतु ग्रह को मजबूत बनाने का प्रयास या उपाय करना चाहिए। उपाय के तौर पर आप किसी अच्छे ज्योतिषी से इसका समाधान करवा सकते हैं और आप ऐसे समय मुखी रुद्राक्ष, अश्वगंधा की जड़ी को धारण कर सकते हैं।
कुंडली में ग्रह कमजोर से लगती है बार बार भूख

Habit of feeling hungry all the time
अगर आपकी कुंडली में शनि और बुध ग्रह के कमजोर अथवा अशोक दृष्टि पड़ जाए तो आपको अचानक से बार-बार भूख लगने की आदत होने लगती है। भूख लगने का कोई समय नहीं होता है, यह कभी भी किसी भी समय लग सकती है। उपाय के तौर पर सर्वप्रथम आपको इस भूख लगने की आदत को किसी तरह मिटाना होगा। और इसके पश्चात ही बुध और शनि ग्रह की शांति के लिए प्रयास करने चाहिए। शनि ग्रह के निवारण के लिए शनिवार को काले वस्त्र धारण करें और बुध ग्रह के लिए आप बुधवार के दिन हरे वस्त्र धारण करें।
बात करते समय बीच में टोकने की बन जाती है आदत

Habit to interrupt while talking
आप किसी से भी किसी संबंध में चर्चा करते हैं, तो आपको बीच में टोकने या हस्तक्षेप करने एक बहुत बुरी आदत बन जाती है। ऐसे समय में आपको समझ जाना चाहिए कि आपकी कुंडली में चंद्रमा की बुरी छाया है, अर्थात चंद्रमा कमजोर है। चंद्रमा को संतुष्ट करने के लिए आपको सोमवार के दिन शिवजी की आराधना करनी चाहिए।
किसी से बात करते समय आती है गुस्सा

Angry while talking to someone
जब हम किसी व्यक्ति से किसी संबंधित विषय पर बात करते हैं, तो हमें छोटी-छोटी बातों पर बहुत अधिक गुस्सा आने लगता है। यह आदत हमें संकेत देती है, कि आपकी कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर है। इसके निवारण के लिए आपको सर्वप्रथम मन को एकाग्र करते हुए मंगल की शांति के लिए हनुमान जी की मंगलवार के दिन आराधना करनी चाहिए।