Wednesday, December 25, 2024
hi Hindi

ऐसे पहचानें, कहीं आप ‘चिपकू’ गर्लफ्रेंड तो नहीं?

by Yogita Chauhan
218 views

क्या आपका कोई भी रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक नहीं टिकता है? क्या आपके एक्स आपसे स्पेस की मांग करते थे या फिर क्या आपके बॉयफ्रेंड आपको अवॉइड करने की कोशिश कर रहे हैं? अगर इन सवालों का जवाब हां है तो इसका मतलब है कि आप अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा डिमांडिंग और चिपकू होती जा रही हैं। इस तरह का व्यवहार आपके बॉयफ्रेंड के लिए आपकी इनसिक्यॉरिटी को दर्शाता है। यह कोई अनजाना डर हो सकता है या फिर आपकी रिश्ते में ज्यादा डिमांड है। हालांकि सच्चाई यह है कि ज्यादातर पुरुष ऐसी पार्टनर से दूरी बना लेते हैं। यहां हैं पहचान जिनसे आप जान सकती हैं कि आपको अब सुधरने की जरूरत है…

you keepcalling

आप करती रहती हैं लगातार फोन

मना करने के बाद भी आप अपने बॉयफ्रेंड को लगातार फोन करती रहती हैं। अगर आपका फोन न उठे तो यह सोचकर कि कुछ गलत हो गया, आप फोन पर फोन करती रहती हैं। यह सनक है। आप पूरे दिन उन्हें फोन करती रहती हैं।

you have doubts

उनकी जासूसी करती हैं

आपको उन पर भरोसा नहीं है और शक रहता है कि आपकी पीठ पीछे वह क्या कर रहे हैं। नतीजा यह होता है कि आप उन पर नजर रखती रहती हैं। उनका सोशल मीडिया खंगालना, उनका फोन चेक करना या वह कहीं गए हों तो अचानक जा पहुंचना, यह आपकी आदत में शामिल हो गया है।

आप हमेशा उनके साथ घूमना चाहती हैं

कभी-कभी तो ठीक है लेकिन हर जगह साथ जाना, यह बड़ा सिर दर्द हो सकता है। हर किसी को उसकी स्वतंत्रता प्यारी होती है और आपकी यह हरकत आपके बॉयफ्रेंड को आपसे दूर कर देगी।

relationship mistakes

आपकी जिंदगी उनके चारों ओर ही घूमती है

आप आपने दोस्तों से पूरी तरह दूर हो गई हैं और खुद की जिंदगी रह ही नहीं गई। आपका सबकुछ उनके इर्द-गिर्द ही घूमता है तो आप यह भूल गई हैं कि उनकी भी अपनी लाइफ और दोस्त हैं।

आप उनकी फैमिली और फ्रेंड्स से मिलना चाहती हैं

आप उनमें खुद को इतना झोंक चुकी हैं कि उनके दोस्तों और परिवार से मिलकर रिलेशन को नेक्स्ट स्टेप पर ले जाने के लिए परेशान हैं। हालांकि किसी भी लड़के के लिए यह बड़ा स्टेप होता है और हो सकता है कि आपको इंट्रोड्यूस करवाने के लिए वह अभी तैयार न हो। आप जबरदस्ती करेंगी तो वह इरिटेट होकर आपसे ब्रेकअप भी कर सकते हैं

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment