Tuesday, November 5, 2024
hi Hindi

महिलाओं के लिए बड़े काम की हैं ये Shaving Tips

by Yogita Chauhan
344 views

शरीर पर बाल निकलना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। कुछ महिलाओं को शरीर पर अनचाहे बाल बिल्कुल नहीं पसंद होते, तो कुछ को इनसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता। शरीर पर अनचाहे बाल कितने निकलेंगे और उनकी दर क्या होगी, यह हर व्यक्ति में अलग-अलग होती है। आइए जानते हैं महिलाओं के लिए कुछ ऐसी ही टॉप शेविंग टिप्स-

वेट शेविंग
वेट शेविंग सबसे परंपरागत तरीकों में से एक है। इसमें फोमिंग क्रीम या सोप के जरिए अनचाहे बालों को वेट करिए और फिर रेजर के जरिए उन्हें हटा दीजिए। शेविंग के बाद शेव्ड एरिया पर क्रीम या मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।

ड्राई शेविंग
ड्राई शेविंग एक तरह से शार्प ट्रिमिंग होती है, इसमें ट्रिमर या ऐसी ही किसी मशीन से अनचाहे बालों को काटकर अलग कर सकते हैं। बीते कुछ सालों में इसका चलन काफी बढ़ा है और मार्केट में कई अलग-अलग तरह के ट्रिमर मौजूद हैं।

क्रीम
क्रीम, लोशन्स, रोल ऑन के जरिए शेविंग महिलाओं में बेहद पॉप्युलर है। इसके जरिए त्वचा पर बालों को पहले ढीला किया जाता है और बाद में उन्हें हटा दिया जाता है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।

वैक्सिंग
हाथ और पैर के अनचाहे बालों को हटाने के लिए वैक्सिंग सबसे बढ़िया तरीका है। वैक्सिंग हॉट और कोल्ड दो तरह की होती है। इसके जरिए स्किन पर पहले वैक्स क्रीम लगाकर उस पर वैक्सिंग पैड रखा जाता है और फिर उसे अपोजिट डायरेक्शन में खींचकर बालों को निकाल दिया जाता है। हालांकि इंटीमेट एरिया पर वैक्स करने से पहले अन्य उपलब्ध विकल्पों पर विचार कर लेना चाहिए, क्योंकि वहां वैक्स करना थोड़ा तकलीफदेह हो सकता है।

लेजर हेयर रिमूवल
बीते कुछ सालों में लेजर हेयर रिमूवल का चलन भी काफी बढ़ा है, जिसके जरिए लेजर बीम से लंबे समय के लिए बालों के निकलने को रोका जाता है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment