Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

JHMS: ‘बटरफ्लाई’ गाने’ का टीजर जारी, कुछ यूं रोमांस करते दिखे अनुष्का-SRK

by Jyotiprakash
238 views

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के चौथे गाने का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ‘बटरफ्लाई’ गाने का टीजर ट्विटर पर जारी किया है.

‘जब हैरी मेट सेजल’ के अब तक के गाने और मिनी ट्रेलर में हमने शाहरुख खान को ‘इश्कबाज’ टूर गाइड हैरी की इमेज में देखा है. लेकिन इस नए गाने में शाहरुख बिल्कुल अलग अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.

यूरोप के टूर गाइड की इमेज छोड़ ‘बटरफ्लाई’ में वे पंजाबी मुंड़ा बन भंगड़ा करते दिखाई दे रहे हैं. हैरी उर्फ हरिंदर सिंह नेहरा इस गाने में पगड़ी के साथ कुर्ता-पायजामा पहनकर जमकर थिरक रहे हैं. जल्द ही फिल्म का तीसरा गाना बटरफ्लाई रिलीज कर दिया जाएगा.

यह एक पंजाबी गाना है जिसमें प्यार को सेलिब्रेट करते हुए दिखाया गया है. फिल्म के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने गाने को थोड़ा बैसाखी टच दिया है. इसी वजह से हम सभी को अनुष्का एक पंजाबी कुड़ी के किरदार में नजर आ रही हैं.

टीजर में अनुष्का को शाहरुख का लुक पसंद आता है. इसके अलावा एक्टर की बहुत सी फैंस को यह लुक काफी पसंद आएगा. ऐसा लगता है कि यह गाना पंजाब में शूट किया है. तो ऐसे में सवाल उठता है कि हैरी और सेजल पेरिस से पंजाब कैसे पहुंचे?

अब लगता है कि इसका जवाब या तो पूरा गाना रिलीज होने पर या फिर सिनेमाघर जाने पर ही मिलेगा. बताते चलें कि शाहरुख-अनुष्का ने इस गाने की शूटिंग पंजाब में की थी. इसी साल अप्रैल महीने में गाने के सेट की कुछ तस्वीरें सामने आई थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इन तस्वीरों में शाहरुख और अनुष्का रंग-बिरंगे अंदाज में दिखाई दिए थे. ‘राधा’, ‘बीच बीच में’, ‘सफर’ के बाद ‘बटरफ्लाई’ फिल्म का चौथा गाना है. इसे प्रीतम ने कम्पोज किया है. इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 4 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी..

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment