Monday, February 3, 2025
hi Hindi

पुराने फोन को अच्छे दामों में बेचना चाहते हैं तो अपनाएं यह रास्ता

by Vinay Kumar
314 views

स्मार्ट फोन की दुनिया हर रोज बदल रही है, यंहा हर रोज कोई नई तकनीक बाजार में उतर आती है और ग्राहक उस नई तकनीक से लैस स्मार्ट फोन खरीदना चाहते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग अक्सर यह सोच कर नया फोन खरीदने में देर कर देते हैं क्योंकि उनका पुराना फोन अच्छे दामों में नही बिकता। ऐसे में अपने पहले फोन पर ही एक मोटी रकम खर्च करने के बाद ग्राहक अपने पहले फोन के भी अच्छे दाम चाहते हैं, लेकिन एक्सचेंज ऑफर में कोड़ियों के भाव फोन की कीमत लगने के बाद पुराना फोन बेचने और नए फोन खरीदने के सपने चकनाचूर हो जाते हैं। आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान ले कर आए हैं जिसके जरिए आप आसानी से फोन बेच सकते हैं और उसकी एक अच्छी कीमत पा सकते हैं।

इन ऐप या साइट्स पर जाएं

आप जानते हैं आज के आधुनिक यूग में आप बहुत आसानी से अपने पुराने फोन को बेचा जा सकता है वह भी घर बैठे बैठे, आपको कुछ करने की आवशयक्ता नहीं है बस आप अपने फोन में cashify और Togofogo एप्स या साइट पर जाएं और अपने फोन की सभी जानकारियां उसमें डाल दे, जैसे फोन को कितना समय हो गया है, फोन की स्क्रीन तो खराब नहीं है, फोन चालू है या नहीं, फोन के साथ उसका बिल मिलेगा या नहीं जैसे ही आप यह सब जानकारी साइट या एप पर डाल देते हैं उसी समय उसकी कीमत आपको दिखा जाती है कि आपका फोन कितने रूपए में बिकेगा।

घर बैठे होगा काम

इसके अलावा आप Olx, और quikr का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन फोन की डिलवरी के लिए आपको घर से निकलना पड़ सकता है, जबकि Cashify और Togofogo के जरिए इन्ही कंपनी के लोग आपके घर आकर आपसे फोन ले जाएंगे और जैसे ही उन्होंने फोन ले लिया उसी समय आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे। अब अगर आपको ऐसा लग रहा है कि फोन की कीमत इन साइट्स पर कम ही मिलेगी तो आप बिलकुल गलत हैं बल्कि यंहा आपके पुराने फोन की कीमत इतनी होगी जितनी आपको बाजार में कोई नहीं देगा।

बहुत से हैं विकल्प

ऐसा भी नहीं है कि Cashify और Togofogo ही वह ऐप या साइट हैं जो आपको अपने फोन की सही कीमत देंगी, बल्कि प्ले स्टोर पर ऐसी ढेरों ऐप्स आपको मिल जाएंगी जो आपके फोन ही नहीं बाकि अन्य गैजेट के भी अच्छे दाम दिला देंगी। अगर आपको ऐसा लगे की आपके फोन की किसी ऐप पर ठिक नहीं मिल रही तो आप दूसरी ऐप पर चैक कर लीजिए। लेकिन अगर सभी ऐप पर एक जैसा ही दाम मिले तो आप दूसरे विकल्प भी चुन सकते हैं जैसे Olx, और quikr या फिर महानगरों में ऐसे बहुत से बाजार हैं, जंहा आपके फोन की अच्छी कीमत आपको मिल जाएगी बस इसमें आपको थोड़ी मेंहनत करनी होगी।

यह भी पढ़े- टेकनोलॉजी की मदद से अपनी मृत बच्ची से फिर मिल पाई एक मां

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment