Monday, December 23, 2024
hi Hindi

भारत में आएगी खुद से चार्ज होने वाली कार

by Divyansh Raghuwanshi
343 views

जी हां। टोयोटा ने अब अपनी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार “वेलफायर” को भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस कार की खासियत यह है, कि यह खुद से ही चार्ज होती है। इसके साथ-साथ इस कार को लग्जरी बनाया गया है। इस कार में हर वह सुविधा है, जो एक लग्जरी कार में उपस्थित होना चाहिए। लोगों द्वारा इस को काफी पसंद किया जा रहा है। कीमत भले ही थोड़ी ज्यादा हो परंतु इसकी खुद से चार्ज होने की क्षमता को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस बार टोयोटा ने इस कार को काफी आकर्षित रुप में लांच किया है।

“वेलफायर” की खासियतmaxresdefault 11

  • इसकी यह खासियत तो आप जान ही गए होंगे कि लग्जरी होने के साथ-साथ यह कार स्वयं से ही चार्ज होती है।
  • यह ईंधन का बहुत ही कम उपयोग करेगी। इसके साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन भी बहुत ही कम मात्रा में करेगी।
  • बैठने के हिसाब से सीटों को बहुत ही स्मूथ तरीके से बनाया गया है। सीटों के बीच थोड़ा-थोड़ा गैप दिया गया है, ताकि व्यक्ति बड़ी आसानी से बैठ सके।
  • इस कार में 13 इंच का डिस्प्ले भी दिया गया है, जो कि आप हर तरह से इंटरटेनमेंट के लिए यूज कर सकते हैं।
  • कार के रूफ को सुंदर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की लाइटों का इस्तेमाल किया गया है।
  • कप प्लेटप्लेट इत्यादि चीजों को रखने के लिए एक फोल्डेबल टेबल की भी व्यवस्था की गई है। आप इसमें कई प्रकार का सामान रख सकते हैं।

इसके अलावा जरूरत के हिसाब से कार में बहुत ही शानदार व्यवस्था की गई है। जैसे कि साउंड सिस्टम को बहुत ही स्मूथ बनाया गया है ताकि लोग म्यूजिक को बहुत ही अच्छे तरीके से सुन सकें। इंजन 280px Toyota Alphard 350 V6 III %E2%80%93 Frontansicht 2. April 2018 Hongkong 1इसका इंजन अन्य इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले बहुत ही अलग तरीके से बनाए गए हैं। इस कार में ढाई लीटर के चार सिलेंडर वाला गैसोलीन हाइब्रिड वाला बहुत ही शानदार इंजन है। यह इंजन 115 बीएचपी की शक्ति कार को आगे बढ़ाने के लिए प्रदान करता है। इस कंपनी के अनुसार कार में दो इलेक्ट्रॉनिक मोटर हैं, और एक हाइब्रिड बैटरी लगी हुई है। इस सिस्टम के कारण यह कार चलने पर स्वयं से ही चार्ज हो जाती है।

इस कार की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 79.5 लाख है। इतनी अधिक कीमत होने के बावजूद भी लोगों को यह कार बहुत अधिक पसंद आ रही है। इस कार का भारतीय बाजार में अन्य इलेक्ट्रिक कारो से भी मुकाबला होगा। अब देखना यह होगा कि कौन सी कार सबसे अधिक बिकती है। अगर कार के इंटीरियर की बात की जाए तो इस कार में सीटों को काफी आकर्षक बनाया है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फुटरेस्ट भी दिया गया है। टोयोटा ने इस कार को लांच तो कर दिया है किन्तु क्या यह भारतीयों के दिल में जगह बना पाएगी अर्थात अपनी बिक्री में वृद्धि कर पाएगी या फिर नहीं यह तो कुछ समय के बाद ही पता चलेगा। अभी कंपनि के सूत्रों के हवाले से यह पता लगा है, कि यह कार इसके यूनिक फंक्शन के कारण लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment