Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

खुला राज! तो इसलिए अभी तक कुंवारी हैं तब्बू

by Jyotiprakash
213 views

बॉलीवुड एक्टेस तब्बू को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 23 साल हो चूके हैं. लेकिन, अभी तक वह कुंवारी है. हालांकि तब्बू के कई हीरो के साथ रिलेशन रहे हैं. इसके बावजूद वो आज भी संगल हैं. फिलहाल उनका मिंगल होने का कोई इरादा नहीं है.

आपको बता दें कि तब्बू ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अगर आज मैं सिंगल हूं तो वो सिर्फ अजय देवगन की वजह से. तब्बू का ये खुलासा काफी शॉकिंग है.

340 1 12तब्बू ने कहा, ‘मेरा कजिन समीर आर्या और अजय देवगन पड़ोसी थे. ये दोनों ही मुझ पर नजर रखते थे और फॉलो करते थे. अगर कोई लड़का मेरे आस-पास भी दिखता था तो दोनों मिलकर उसकी पिटाई कर देते थे. दोनों काफी बदमाश थे’.

तब्बू ने आगे कहा, ‘इसी वजह से आजतक मैं सिंगल हूं और इसकी वजह‌ सिर्फ अजय है. मैं उससे कहती भी ‌थी कि वो मेरे लिए शादी लायक एक लड़का ढूंढ दे. लेकिन उसने नहीं ढूंढा. मुझे उम्मीद है कि उसे अब इस बात का अफसोस जरूर होगा’.

तब्बू ने आगे कहा, ‘मेरा और अजय का रिलेशन इसलिए स्ट्रॉन्ग है क्योंकि हम दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. अजय बहुत प्रोटेक्टिव है. जब वो आस-पास होते हैं तो कोई भी इंसान स्ट्रेस फ्री हो जाता है. हमारा रिश्ता बहुत अलग है’.

आपको बता दें कि एक्शन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी दीवाली पर अपनी फिल्म गोलमाल का सीक्वेल पार्ट गोलमाल अगेन लेकर आ रहे हैं. 25 साल बाद इस फिल्म में एक बार फिर से अजय देवगन और तब्बू रोमांस करते नजर आएंगे.

तब्बू और अजय के अलावा गोलमाल अगेन में अरशद वारसी, परिणीति चोपड़ा, कुणाल खेमू और तुषार कपूर भी मु्ख्य भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि तब्बू और अजय हकीकत, तक्षक, फितूर और दृश्यम जैसी फिल्मों में साथ में काम कर चुके हैं.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment