Tuesday, February 11, 2025
hi Hindi

‘सौदा खरा-खरा’ गाने का रिलीज़: जबरदस्त नागिन डांस का प्रदर्शन!

by Anuj Pal
725 views

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने ट्विटर पर ‘गुड न्यूज’ के गाने ‘सौदा खरा-खरा’ का टीजर शेयर किया। 17 सेकंड की इस क्लिप में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी को जहां क्रेजी बराती डांस करते देखा जा रहा है तो वहीं दूल्हे के साथ घोड़े पर बैठे अक्षय कुमार नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा है, “भांगड़ा की ग्लैमरस वापसी। ‘सौदा खरा-खरा’ आज  रिलीज़ किया जाएगा ”

प्रोडूसर करन जौहर ने भी यह क्लिप शेयर की!  

फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर ने भी टीजर ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, “शादी के इस सीजन में भांगड़ा स्टाइल के साथ लौट रहा है।” गौरतलब है कि यह पंजाबी गाने का री-क्रिएशन है, जिसका ओरिजिनल वर्जन सुखबीर ने गाया है। नए गाने में भी उनकी आवाज सुनाई देगी।

g1

‘सौदा खरा-खरा’ फिल्म का दूसरा गाना है। इससे पहले मेकर्स ‘चंडीगढ़ में’ रिलीज कर चुके हैं, जिसे हार्डी संधू ने लीसा मिश्रा और असीस कौर के साथ मिलकर गाया है। इस पार्टी सॉन्ग में फिल्म के चारों लीड एक्टर्स अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी को डांस करते देखा गया था।

g3

इसी महीने यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी!

‘गुड न्यूज’ दो शादीशुदा जोड़ों की कहानी है, जो आईवीएफ के जरिए पैरेंट्स बनने का फैसला लेते हैं। लेकिन अक्षय और दिलजीत के किरदारों के बीच स्पर्म मिक्सअप हो जाते हैं और कहानी मजेदार अंदाज में आगे बढ़ती है। राज मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment