Tuesday, March 18, 2025
hi Hindi

‘सत्यमेव जयते’ का ‘तेरे जैसा..’ सॉन्ग हुआ रिलीज, देखें Video

by Pratibha Tripathi
460 views

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के पहले दो गाने आ चुके है.. जिसने यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड किया. और अब तीसरा गाना ‘तेरे जैसा..’ रिलीज हो गया है. इस गाने में जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस आयशा शर्मा के बीच रोमांटिक सीन दिखाया गया है. इस रोमांटिक गाने को बॉलीवुड सिंगर तुलसी कुमार ने गाया है और अर्को प्रवो मुखर्जी ने कम्पोज किया है. ‘तेरे जैसा…’ गाने में जॉन अब्राहम और आयशा शर्मा के केमेस्ट्री को दिखाया गया है.

लगभग ढ़ाई मिनट के वीडियो में जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस आयशा की शानदार केमेस्ट्री देखने को मिली. यह वीडियो बुधवार को रिलीज किया गया और कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर इसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

बता दें, ‘सत्यमेव जयते’ में एक्शन सीन्स की भरमार है तो इसके साथ ही इसके डायलॉग्स भी बहुत जोरदार हैं. जैसेः ‘अब तुझे ऐसी मौत मारूंगा, तू इस जन्म में जलेगा, लेकिन दर्द अगले जन्म तक चलेगा.’ ‘छोटी मछली बहुत पकड़, अब मगरमच्छ पकड़ने की बारी है.’ ‘कानून को हाथ में लेने का हक सिर्फ कानून के हाथों को होता है.’ ‘जिन्हें खाकी पहनने का हक नहीं, उन्हें खाक में मिलने की कसम खाई है.’ रोकूंगा भी, और ठोकूंगा भी.’

देखें ट्रेलर

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment