Monday, December 23, 2024
hi Hindi

बॉलिवुड की Next Gen फैशनिस्ता हैं Sara Ali Khan

by Yogita Chauhan
432 views

बॉलिवुड में एक और स्टारकिड ने धमाकेदार एंट्री कर ली है और उनका नाम है सारा अली खान। अपनी डेब्यू फिल्म केदारनाथ में बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए तारीफ बटोर रहीं सारा अब अपनी दूसरी फिल्म सिम्बा के प्रमोशन्स बिजी हैं। फिल्म प्रमोशन के दौरान ही सारा नजर आईं रेड कलर की शॉर्ट ऐंड हॉट ड्रेस में। यकीन मानिए इस ड्रेस में क्रिसमस केक की चेरी जैसी खूबसूरत दिख रहीं थीं सारा। देखें, सारा की कुछ और फैशनेबल तस्वीरें…

short skirt look

ब्लैक ऐंड वाइट पोल्का ड्रेस

पोल्का ड्रेस भी इन दिनों फैशन ट्रेंड में है और सारा अली खान भी सिम्बा के प्रमोशन के दौरान नजर आईं PrettyLittleThing की वाइट कलर की इस मिनी ड्रेस में जिस पर ब्लैक कलर से पोल्का डॉट्स बने हुए थे।

sara ali khan 1

LBD लुक में सारा अली खान

ब्लैक कलर की पैटर्न प्रिंट वाली LBD यानी लिटिल ब्लैक ड्रेस में खुले बाल और कानों में बड़ी-बड़ी राउंड इयररिंग और ब्लैक कलर के मैचिंग शूज में बेहद सेक्सी दिख रही हैं सारा अली खान।

sara ali khan

रणवीर से ले रहीं ड्रेसिंग टिप्स

सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद यह बात स्वीकार की वे इन दिनों अपने सिम्बा को-स्टार रणवीर सिंह से इन्स्पिरेशन लेकर कपड़े पहन रही हैं और सारा की ये वाइड-लेग्ड पैंट और क्रॉप टॉप वाली टी-शर्ट लुक इस बात का सबूत भी है।

wide legged pants

ब्लैक शिमरी शॉर्ट ड्रेस

सिम्बा के प्रमोशन्स के लिए सारा नजर आईं चिक ब्लैक कलर के इस शिमरी वन-पीस शॉर्ट ड्रेस में जिसमें ब्लैक कलर की आउटफिट पर सिल्वर कलर से हेवी वर्क किया हुआ था। सिल्वर कलर के पीप-टो स्टेलेटोज, डैंगलर ईयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग और खुले बालों के साथ सारा बेहद सेक्सी दिख रहीं थीं।

polka dress

शॉर्ट स्कर्ट में सेक्सी लुक

ब्लैक कलर में कहर बरपाने के बाद अब बात सारा के इस ऑफ वाइट कलर के ड्रेस की। सारा ने ऑफ वाइट कलर की सेल्फ फ्लोरल डिजाइन वाली मिनी स्कर्ट को स्लीवलेस शॉर्ट टॉप के साथ पेयर किया। साथ में हाई हील्स वाली फ्रंट क्लोज्ड जूती और नो अक्सेसरी, खुले बाल और लाइट मेकअप। इस लुक में भी सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment