Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

सारा अली खान बहुत ही सस्ती मैक्सी ड्रेस पहनकर हुई स्पॉट, कीमत जानकर नहीं होगा यकीन

by Yogita Chauhan
509 views

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। वह फिल्मों को लेकर हो या फिर स्टाइल के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। सारा अली खान भी दूसरे सिलेब्रिटीज की तरह अक्सर डिजाइनर और महंगे कपड़े पहने नजर आती हैं लेकिन हाल ही में वो फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस में नजर आईं। जिसकी कीमत भी काफी कम थी।

sara ali0khan 1557384593

सारा हाल ही में मैक्सी ड्रेस पहने नजर आईं। जिसपर ऑरेन्ज प्रिंट था। इस ड्रेस के साथ उन्होंने ऑरेन्ज कलर की जूतियां पहनीं।

अपने लुक को और खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने हाथों में चूड़ियां पहनीं थीं और अपने हाफ बालों को बांधा हुआ था। वहीं सारा की मुस्कान उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही थी। इस लुक में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

अब बात करें सारा की इस खूबसूरत सी ड्रेस का अगर आप भी इसे कैरी करना चाहते है तो यह आपको बहुत ही कम दामों में मिल जाएगी। सारा की ये मैक्सी ड्रेस  global desi ब्रांड की है। जिसकी कीमत केवल 2499 रुपए है।

globle desi dress 1557384639

सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘केदारनाथ’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू  किया। जिसके बाद ऱणवीर सिंह के साथ ‘सिंबा’ में नजर आईं। हीं उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो सारा इम्तियाज अली की लव आजकल 2 में काम कर रही हैं जिसमें उनके साथ एक्टर कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। इसके साथ ही सारा वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर 1  में भी नजर आएंगी।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment