Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

Video Song: सारा अली खान ने रणवीर के साथ लगाए ठुमके, सॉन्ग में हड्डियां तोड़ते नजर आए ‘सिम्बा’

by Yogita Chauhan
241 views

बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंह और बॉलीवुड की नई-नवेली अदाकारा सारा अली खान की नई फिल्म ‘सिम्बा’ इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के डायलॉग्स से लेकर गाने तक सभीच दर्शकों की जुबान हैं और माना जा रहा है कि यह फिल्म रिलीज होते ही सिनेमाघरों में धमाका कर देगी।

रोहित शेट्टी दर्शकों की उत्सुकता को अच्छी तरह से समझते हैं और वो जानते हैं कि इस समय दर्शक उनकी फिल्म का इंतजार कितनी बेसब्री से कर रहे हैं, इसीलिए उन्होंने ‘सिम्बा’ की रिलीज से मात्र 2 दिन पहले फिल्म का नया गाना ‘मेरा वाला डांस’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में रणवीर सिंह और सारा अली खान जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

इस गाने की सबसे खास बात इसके शब्द और सारा-रणवीर के डांस स्टेप्स हैं, जो फिल्म की ही तरह एक दम मसालेदार हैं। गाने के शब्द सुनकर ही आप इन्हें गुनगुनाने लगेंगे और रणवीर-सारा के स्टेप्स इतने आसान हैं कि आप इन्हें देखकर तुरंत ही करने लगेंगे। अगर आपको हमारी बात पर भरोसा नहीं है तो गाने का वीडियो खुद ही देख लीजिए।

वीडियो सॉन्ग-

अगर आपने गाने के वीडियो को ध्यान से देखा होगा तो पाया होगा कि इसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन के साथ गुंडों की हड्डियां तोड़ते दिख रहे हैं। फिल्म ‘सिम्बा’ के ट्रेलर रिलीज के बाद दर्शक अजय देवगन को ‘सिंघम’ के अवतार में फिर से देखने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं। कहीं ना कहीं रोहित शेट्टी ने दर्शकों की बेसब्री को समझते हुए अपने गाने के वीडियो को तैयार कराया है और ‘सिम्बा’ में ‘सिंघम’ की एंट्री को भुनाने की कोशिश की है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment