Monday, April 7, 2025
hi Hindi

सपना चौधरी के ठुमकों से भी ज्यादा Sizzling है ये वर्कआउट वीडियो, देखते ही छूट जाएगे पसीने

by Yogita Chauhan
703 views

हरियाणवी डांसर और बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही जगह बनाने वाली सपना चौधरी लाखों दिलों में राज़ करती है। इतना ही नहीं अपने डांस के साथ-साथ फैशन सेंस और फिटनेस के कारण सुर्खियों में बनी रहती है। सपना ने अपना वजन काफी हद तक कम किया है। जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है।

सपना चौधरी जब से बिग बॉस सीजन 11 (Bigg Boss season 11) में आई हैं उसके बाद से ना सिर्फ उन्होंने अपना लुक चेंज किया है। बल्कि अपना वजन भी कम कर लिया है। हमेशा सूट पहनने वाली सपना अब शॉर्ट्स में काफी स्मार्ट नजर आती हैं।

View this post on Instagram

#sapnachoudhary #sapnachaudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

हाल में ही सपना चौधरी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह जिम में खूब पसीना बहाती हुई नजर आ रही हैं।  वीडियो में वो डंबल उठा रही हैं, जंप कर रही हैं। इस दौरान उनके साथ उनके जिम ट्रेनर भी मौजूद हैं।

View this post on Instagram

#workout #sapnachoudhary #sapnachaudhary

A post shared by DESI QUEEN 👑👑 (@isapnachaudhary) on

सपना चौधरी ने जिम में वर्कआउट के बाद फोटो भी शेयर की है। इन फोटोज में सपना चौधरी व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि सपना चौधरी को बिग बॉस के घर के अंदर भी उनके वजन के कारण ट्रोल किया गया था।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment