Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

सपना चौधरी ने डांस से फिर मचा डाला धमाल, Video देखने के बाद आप भी कह बैठेंगे वाह

by Yogita Chauhan
273 views

हरियाणवी से भोजपुरी और पंजाबी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक, हर जगह अपने जबरदस्त डांस के जरिए धमाल मचा चुकी सपना चौधरी छा चुकी हैं. आलम तो यह है कि इंटरनेट पर इन दिनों सपना चौधरी को लेकर काफी चर्चा है. हाल ही में बिग बॉस सीजन 12 में आकर अपने डांस के जलवे से घर में मौजूद कंटेस्टेंट का दिल जीत लिया. जिसके बाद घर वाले कुछ देर तक सिर्फ उन्ही की बात करते रहे. सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के ऐसे कई वीडियो हैं, जिनके बारे में लोगों को मालूम भी नहीं लेकिन वायरल होने में बिल्कुल समय नहीं लगता. फिलहाल सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का डांस ही उनकी मुख्य यूएसपी है.

सपना चौधरी का एक और वीडियो इंस्टाग्राम पर आ चुका है. हालांकि यह वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन अभी भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं. वीडियो में खास बात उनका डांस ही है. सपना एक हरियाणवी गाना ‘नजर…’ पर डांस कर रही हैं. इस वीडियो को अभी तक 90 लाख बार देख चुके हैं.

हरियाणवी मैना नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए इस वीडियो में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) स्टेज पर इतना शानदार डांस करती हैं कि ऑडियंस पलक झपकाना तक भूल जाती हैं! फिलहाल सपना चौधरी के ज्यादातर वीडियो सोनोटेक कंपनी के होते हैं. वैसे भी स्टेज पर सपना चौधरा का अंदाज एकदम जुदा होता है. सपना चौधरी की यही खासियत उन्हें कुछ हटकर बनाती है. तभी तो सपना चौधरी हिंदी समेत क्षेत्रीय भाषाओं में भी अपना सिक्का जमा रही हैं.

वीडियो-

https://www.youtube.com/watch?v=9wg7alTUV_Y

बता दें, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने ‘बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11)’ में शिरकत की थी, और वे सलमान खान समेत अपने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थीं. ‘बिग बॉस’ में सपना चौधरी ने तो दीपिका पादुकोण को ऐसा डांस दिखाया था कि वे उनकी कायल हो गई थीं. ‘बिग बॉस’ से बाहर आते ही उनके पास काम की झड़ी लग गई और वे बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक में काम कर रही हैं. अब तो सपना चौधरी बॉलीवुड में भी अपने करियर का आगाज बतौर एक्ट्रेस कर रही हैं. अगर फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त हो तो कुछ भी संभव है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment