Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

VIDEO: सपना के इस नए गाने के दीवाने हुए लोग, रिलीज होते ही हुआ सुपरहिट

by Yogita Chauhan
284 views

हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का इन दिनों भोजपुरी फिल्मों की तरफ झुकाव देखने को मिल रहा है। अपने जबरदस्त डांस के लिए मशहूर सपना चौधरी को हाल ही में रिलीज हुई रवि किशन की भोजपुरी फिल्म ‘बैरी कंगना 2’ में देखा गया था।

इस फिल्म में सपना ने एक गाने ‘मेरे सामने आके’ में स्पेशल अपीयरेंस दिया था. गौरतलब है कि आरएसवीपी प्रोडक्‍शन के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म ‘बैरी कंगना-2’ में रवि किशन तंत्र शक्ति से लोहा लेते नजर आ रहे हैं।  नए गाने के साथ मचाया धमाल देखें वीडियो-

इस फिल्म से भोजपुरी फिल्म जगत में छा जाने वाली वाली सपना का इन दिनों एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो सपना के नए गाने ‘छोरी तू छियानवे की है हरयाणे की लागे’ की है, जिसे इन दिनों इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जा रहा है और यही वजह है कि 3 सितंबर को रिलीज किए गए इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 31 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इस गाने में सपना एक अलग अंदाज में नजर आ रही है। बता दें, हाल ही में सपना जिस भोजपुरी फिल्‍म ‘बैरी कंगना 2’ में नजर आईं उसकी कहानी तंत्र विद्या और पुरानी मान्‍यताओं पर आधारित है, जिसमें अशोक अत्री ने मॉर्डन टच दिया है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment