आमिर खान की धमाकेदार फिल्म ‘दंगल’ के जरिए सुर्खियों में आई सान्या मल्होत्रा इन दिनों बी-टाउन का जाना-माना नाम बन चुकी है। बीते साल ही रिलीज हुई फिल्मे ‘पटाखा’ और ‘बधाई हो’ में सान्या ने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था।
इन दोनों ही फिल्मों के लिए क्रिटिक्स और दर्शकों से उन्हें खूब वाहवाही मिली थी। वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि कुछ ही फिल्मों के दम पर सान्या ने लाखों-करोड़ों दिलों में एक खास जगह बना ली है।
एक कलाकार की जिंदगी में सोशल मीडिया का अलग ही महत्व होता है और ये बात सान्या भी अच्छी तरह से समझती है। यही वजह है कि सान्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।
बहुत कम लोगों को पता होगा कि सान्या को एक्टिंग के अलावा डांसिंग का काफी शौक है। जी हां अक्सर खाली समय में सान्या डांस सीखती रहती है और इस दौरान के कई वीडियोज वह सोशल मीडिया पर भी साझा करती रहती है।
कुछ घंटे पहले ही सान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पंजाबी गाने लम्बरगिनी पर थिरकती हुई नजर आ रही है। सामने आए वीडियो में सान्या डांस ट्रेनर शाजेब शेख के साथ ऐसे-ऐसे डांस मूव्स दिखा रही है कि आप शायद ही इस वीडियो से अपनी नजरें हटा पाए।
इसी के साथ शाजेब ने इसी वीडियो को अपने अकाउंट पर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि जब उन्होंने इस गाने को कोरियोग्राफ किया था तब सान्या को चोट लगी हुई थी। खैर जब सान्या ठीक हुई तो उन्होंने झट से सान्या संग इस गाने पर परफॉर्म कर डाला।