अपने खेल और अपनी पसंद के कारण देश का नाम रोशन करने वाली मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा बहुत जल्द एक प्यारे से बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
पिछले दिनों सानिया मिर्ज़ा ने अपने बेबी बंप के साथ कुछ फोटोशूट करायें जिनमें वे बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं।
सानिया मिर्ज़ा अपनी डिलीवरी के बेहद नज़दीक हैं लेकिन फिर भी वे अपने जुनून टेनिस को नहीं छोड़ पाई हैं। हाल ही में सानिया मिर्ज़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला जिसमें कि वे टेनिस खेलते हुए नज़र आ रही हैं।
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि सानिया मिर्ज़ा मज़े से टेनिस खेल रही हैं। हालाँकि वे अपनी हालत की वजह से उछल कूद तो नहीं कर पा रही हैं लेकिन फिर भी वे हल्का फुल्का वॉक करके या चल फिरकर के टेनिस के ज़बर्दस्त शॉट लगाती नज़र आ रही हैं।
जब सानिया मिर्ज़ा ने अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो उनके फ़ैन्स उन्हें देखकर काफ़ी इमोशनल हो गए।
फ़ैन्स ने उनसे कहा कि वे एक ज़बर्दस्त खिलाड़ी हैं और उनकी जगह कभी कोई नहीं ले सकता है। वहीं एक और फ़ैन ने कमेंट् के ज़रिए उनसे कहा कि वे सुपर से भी ऊपर हैं और भगवान उनके आने वाले बच्चे और उन्हें सदा ख़ुश रखे।
इसी तरह कमेंट्स में फ़ैन्स ने उनके लिए काफ़ी दुआएँ कीं। कुछ फ़ैन्स ने कहा कि लोगों को उनसे इंस्पायर होना चाहिए तो कुछ ने उनके और उनके आने वाले बच्चे के लिए दुआएँ कीं।