Friday, April 4, 2025
hi Hindi

सानिया मिर्ज़ा ने पेश की मिसाल, नहीं छोड़ा अपना जुनून

by Nayla Hashmi
721 views

अपने खेल और अपनी पसंद के कारण देश का नाम रोशन करने वाली मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा बहुत जल्द एक प्यारे से बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

पिछले दिनों सानिया मिर्ज़ा ने अपने बेबी बंप के साथ कुछ फोटोशूट करायें जिनमें वे बेहद ख़ूबसूरत नज़र आ रही हैं।

Sania Mirza

सानिया मिर्ज़ा अपनी डिलीवरी के बेहद नज़दीक हैं लेकिन फिर भी वे अपने जुनून टेनिस को नहीं छोड़ पाई हैं। हाल ही में सानिया मिर्ज़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो डाला जिसमें कि वे टेनिस खेलते हुए नज़र आ रही हैं।

mirza tennis 759

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि सानिया मिर्ज़ा मज़े से टेनिस खेल रही हैं। हालाँकि वे अपनी हालत की वजह से उछल कूद तो नहीं कर पा रही हैं लेकिन फिर भी वे हल्का फुल्का वॉक करके या चल फिरकर के टेनिस के ज़बर्दस्त शॉट लगाती नज़र आ रही हैं।

जब सानिया मिर्ज़ा ने अपना ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो उनके फ़ैन्स उन्हें देखकर काफ़ी इमोशनल हो गए।

sania 3 121868

फ़ैन्स ने उनसे कहा कि वे एक ज़बर्दस्त खिलाड़ी हैं और उनकी जगह कभी कोई नहीं ले सकता है। वहीं एक और फ़ैन ने कमेंट् के ज़रिए उनसे कहा कि वे सुपर से भी ऊपर हैं और भगवान उनके आने वाले बच्चे और उन्हें सदा ख़ुश रखे।

इसी तरह कमेंट्स में फ़ैन्स ने उनके लिए काफ़ी दुआएँ कीं। कुछ फ़ैन्स ने कहा कि लोगों को उनसे इंस्पायर होना चाहिए तो कुछ ने उनके और उनके आने वाले बच्चे के लिए दुआएँ कीं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment