Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

सैमसंग 2020 में बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है

by Anuj Pal
277 views

सैमसंग उम्मीद के मुताबिक़ भारत में इस साल 2020 में बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन लॉन्च करेगा| ये फोन गैलेक्सी एम, ए और कंपनी की फ्लैगशिप सीरीज एस के हो सकते हैं| एस सीरीज और एम सीरीज के बारे में कई तरह की अफवाहें हैं| अब ए सीरीज के बारे में भी खबरें आ रही हैं| ताजा चर्चाओं के मुताबिक गैलेक्सी ए71 और ए51 को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है| चर्चाएं तो यहां तक हैं कि इन दोनों फोन्स की कीमत 20 हजार से कुछ अधिक होने वाली है|

आपको बता दें कि इन दोनों मॉडल्स को कंपनी ने वियतनाम में लॉन्च किया था लेकिन अब जल्द ही इन्हें भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने की योजना है| एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी ए51 की कीमत 22990 होगी वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए71 की कीमत 29990 होगी| इन दोनों की वैरीएंट में रैम और मैमोरी कितनी होगी ये बात फिलहाल साफ नहीं है लेकिन बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए माना जा सकता है कि दोनों की कॉन्फीग्रेशन जोरदार होगी|

दोनों ही हैंडसेट डबल सिम वाले होंगे और एंड्रॉयड 10 पर आधारित one UI 2.0 पर चलेंगे| गैसेक्सी ए51 में चार कैमरे होंगे और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा होगा| इसमें 4 हजार एमएएच की बैटरी होगी और फास्ट चार्जिंग सिस्टम होगा| इसमें टाइप सी पोर्ट होगा| इसके अलावा इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सिस्टम भी होगा|

बात सैमसंग गैलेक्सी ए71 की करें तो इसमें भी चार कैमरे होंगे जिसमें एक 64 मेगापिक्सल वाला कैमरा होगा और 12 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा होगा| साथ ही 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी होगा| साथ ही 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा| इस स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी होगी और ये फोन 25 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा|

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment