Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

जानिए 6000mAh वाले स्मार्टफोन के बारे में

by Divyansh Raghuwanshi
425 views

सैमसंग का m30 स्मार्टफोन आपको 6000 mAh की बैटरी दे रहा है। यह फोन सितंबर 2018 में लांच हुआ था। अब इसकी कीमत को कम कर दिया गया है। यह फोन वर्तमान के समय में 12,999 रूपए में उपलब्ध होता है। पहले इस फोन की कीमत 13,999 थी। यह फोन आपको 64 जीबी के और 4 जीबी रैम वाले वेरिएंट में मिल जाएगा। इसका दूसरा वेरिएंट आपको 6 जीबी वाले वेरिएंट में मिल जाएगा। इसकी कीमत 14,999 रुपए है। यह वेरिएंट भी पहले अधिक कीमत में मौजूद था जिसकी कीमत 16,999 हुआ करती थी। कंपनी द्वारा इस फोन में कटौती की गई।Samsung Galaxy M30

सैमसंग कंपनी के द्वारा 2018 में एम सीरीज लांच की गई थी। सैमसंग का यह फोन लांच करना साफ तौर पर शाओमी जैसी कंपनी से इसकी प्रतिद्वंद्विता दिखाता है। कंपनी इन फोन के मुकाबले अच्छे फोन लाना चाहती है जिससे भारत में फिर से कंपनी की वैल्यू बढ़ पाए। जैसा कि हम जानते वर्तमान के समय में शाओमी मोबाइल फोन की हिस्सेदारी काफी ज्यादा है। शाम की फोन आपको 5000 से 20000 की रेंज में काफी अच्छे मिल जाएंगे। यह फोन काफी चर्चित है क्योंकि इसकी बैटरी काफी दमदार है।

फोन की स्पेसिफकेशंस

यदि इस फोन के डिस्प्ले की बात करे तो आपको इस फोन में 6.4 इंच का डिस्प्ले मिल जाएगा। आपको फोन में इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिल जाएगा। इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1083×2340 पिक्सेल मौजूद है। यदि ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो आपको 9.0 पाई सिस्टम मिल जाएगा। आपको कंपनी के द्वारा इस फोन में ऑक्टा कोर चिपसेट दिया गया। यह सैमसंग एक्सिनोस 9611 चिपसेट मिला है। इस फोन में आपको अमेजॉन प्राइम के और नेटफ्लिक्स की वीडियोस अच्छी क्वालिटी में देखने को भी मिलेगा।

फोन का कैमराSamsung Galaxy M30s Sample 12 macro scaled

आपको इस फोन पर ट्रिपल कैमरा मिलेगा। इस फोन में प्राइमरी कैमरा आपको 48 mp का मिलेगा। इसके साथ में ही आपको एक अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा जो 8 mp का होगा। साथ ही में आपको डेप्थ लेंस भी दिया जाएगा जो 5 mp का होगा। आपको सेल्फी कैमरा भी 16 mp का दिया जाएगा जिससे आप शानदार सेल्फी ले पाएंगे। फोन में आपको तीन नियर कैमरे मिल जाएंगे जो काफी बढ़िया तरीके से काम करते हैं। भारत में फोन के दो वेरिएंट है। यूजर के रिव्यु के हिसाब से इस फोन का कैमरा काफी बढ़िया है। हालांकि कम रोशनी में फोकस करने में आपको थोड़ा समय लगेगा। ऐसे में फोन के शॉट्स थोड़ी ब्लर हो जाते हैं। हालांकि फोन की अच्छी बात यह है, कि आपको डीटेल्ड फोटो अच्छे से मिल जाएगी। फोकस थोड़ा धीमा है किंतु कैमरा अच्छा है।।

फोन की बैटरी

यदि आप इस फोन में कनेक्टिविटी की बात करेंगे तो आपको 4G बोल्ट कनेक्टिविटी दी गई है। इस फोन में आपको जीपीएस वाईफाई और ब्लूटूथ जैसी बेसिक सुविधाएं तो दी ही जाएंगी। इसमें यूएसबी पोर्ट शामिल है और 5.0 का ब्लूटूथ मिल जाएगा। इस फोन में 15 वाट की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। इस फोन की सबसे खास बात फोन का 6000 mAh बैटरी का कैमरा है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment