सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज को मुख्यतः उन यूजर्स के लिए पेश किया गया था जो केवल 15000 तक के बजट के मोबाइल को खरीदना चाहते हैं। इतने कम बजट में सैमसंग गैलेक्सी बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश स्मार्टफोन को लांच करता है। पिछले साल सैमसंग गैलेक्सी ने एम सीरीज के कई स्टाइलिश स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। वर्तमान समय में सैमसंग गैलेक्सी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसका नाम गैलेक्सी m21 है। इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं और एक फ्रंट कैमरा है जिसके माध्यम से काफी बेहतरीन फोटो खींची जा सकती है। इन कैमरों में काफी फीचर्स दिए गए हैं, जो इस रेंज के अन्य मोबाइल को टक्कर देते हैं।
इस मोबाइल की कीमत मात्र 13999 रखी गई है। इसकी बैटरी की खासियत के कारण काफी ज्यादा चर्चा में है। इसकी बैटरी 6000mh की है, जो कि मोबाइल के लिए शानदार बैकअप प्रदान करती है। इस मोबाइल को आप किसी भी ऑनलाइन स्टोर से बड़े आसानी से खरीद सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी m21 का डिजाइन और डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी m21 की अगर हम लुक की बात करें तो काफी शानदार लुक में पेश किया गया है। इसका लुक काफी लोगों को लुभा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी m21 का लुक गैलेक्सी m30s की तरह मिलता-जुलता है। इस मोबाइल में दिए गए कैमरों में कमी की गई है। फोन की बॉडी को प्लास्टिक से निर्मित किया गया है लेकिन हाईटेक साइन इन गिलास बॉडी का इस्तेमाल हुआ है। मोबाइल के साथ आपको चार्जिंग केबल और एडाप्टर दिया जाएगा परंतु फोन का बैक कवर नहीं दिया जाएगा। यह फोन आपको दो कलर वेरिएंट में मिलेगा। इसे सिंपल ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है।
इस फोन में आपको 6.4 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन को काफी पतला बनाया गया है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा। इसकी ब्राइटनेस 400 निट्स तक मिलेगी। यह मोबाइल काफी स्मूथ तरीके से काम करता है। आप इस मोबाइल पर बहुत ही आसानी से किसी भी वीडियो को फुल एचडी में बिना किसी दिक्कत के देख सकते हैं। मेमोरी कार्ड के लिए अलग से ट्रे दी गई है। फोन का वजन मात्र 188 ग्राम है। लुक के हिसाब से फोन को काफी अट्रैक्टिव तरीके से बनाया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी m21 के रैम, स्टोरेज और प्रोसेसर
सैमसंग गैलेक्सी ने अपने नए मोबाइल गैलेक्सी m21 में एक्सिनॉस प्रोसेसर को दिया गया है और जो कि चिपसेट 9611 है। सैमसंग गैलेक्सी अपने ज्यादातर स्मार्ट फोन में एक्सिनॉस प्रोसेसर को देता है। इस स्मार्टफोन में आपको ऑक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिल जाएगा जिसकी स्पीड 2.3GHz है। यह फोन मार्केट में आपको दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वाला है और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज का वैरीअंट मिलेगा। अगर हम पहले वेरिएंट की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 13999 रुपए है। और दूसरे वेरिएंट की कीमत 15999 रुपए है। आप दिए गए स्टोरेज को और अधिक बढ़ा भी सकते हैं। गैलेक्सी m21 में सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 पर आधारित वनयूआई 2.0 दिया है।
सैमसंग गैलेक्सी m31 का परफॉर्मेंस
अगर हम इस फोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो परफॉर्मेंस के मामले में इस फोन ने कई फोन को पीछे छोड़ दिया है। आप किसी भी बात को बहुत ही आसान तरीके से बिना झंझट के कर सकते हैं। आप महज कुछ ही समय में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक को सेट कर सकते हैं।