Tuesday, December 3, 2024
hi Hindi

सलमान की एनजीओ ने की डायरेक्टर की मदद, डायरेक्टर ने कहा खुद को दुर्भाग्यशाली

by Vinay Kumar
191 views

कोरोना वायरस की वजह से समूचे भारत में लॉकडाउन कर दिया गया है, इस लॉकडाउन की वजह से लोग अपने अपने घरों में बंद हो कर रह गए हैं, ऐसे में वह लोग जो अपनी रोजाना की कमाई के सहारे काम कर रहे थे, उन्हे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट समेत ऐसे बहुत से लोग हैं जो आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं, इंडस्ट्री के इन्ही लोगों की मदद के लिए सलमान खान सामने आए हैं। सलमान खान के द्वारा चलाई जा रही बींग ह्यूमन ऐसे करीब 25000 लोगो की मदद कर रहा है।

बींग ह्यूमन कर रहा है 25 हजार लोगो की मदद

सलमान द्वारा चलाई जा रही एनजीओ बींग ह्यूमन नें अब फिल्म इंडस्ट्री के इन कलाकारो की मदद करना शुरू कर दी है। बींग ह्यूमन नाम की यह संस्था इन 25 हजार लोगों के खातो में पैसा भिजवाने का काम कर रही है। अब तक ढेरों लोगो की मदद के लिए हाथ बढ़ा चुका यह एनजीओ सलमान की कमाई द्वारा चलाया जाता है। बताया जाता है कि सलमान अपनी कमाई का महज 10 प्रतिशत ही खुद रखते हैं, बाकी का सारा पैसा बींग ह्यूमन के एनजीओ को दे दिया जाता है। बींग ह्यूमन द्वारा हाल ही में टीवी इंडस्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर को पैसे ट्रांसफर किए थे, जिसकी जानाकारी डायरेक्टर ने खुद दी है।

मनोज शर्मा ने ट्वीट कर का धन्यवाद

मनोज शर्मा  ने बैंक से आए मैसेज का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। उन्होंने बताया कि सलमान खान की संस्था बीइंग ह्यूमन की तरफ से उन्हें मदद भेजी गई है। स्क्रीन शॉट में दिख रहा है कि जो मदद भेजी गई है वह करीब 4.97 लाख रुपये हैं। ये पैसे 27 अप्रैल को उनके खाते में आए हैं।

इस शेयर करते हुए मनोज ने लिखा है, ‘सलमान सर, दुर्भाग्य से मुझे कभी आपके साथ काम करने का मौका नहीं मिला, न ही मैं कभी आपकी टीम का सदस्य रहा हूं, आप हजारों लोगों की आर्थिक सहायता कर रहे हो जो फिल्म इंडस्ट्री में बिना किसी पहचान के काम कर रहे हैं। मैं बता नहीं सकता कि हम आपके कितने शुक्रगुजार हैं।’

दरिया दिल हैं सलमान

पूरा बॉलीवुड सलमान खान को भाईजान कह कर बुलाता है, इसका कारण भी यही है कि जब बॉलीवुड सितारे परेशानी में होते हैं तो उनकी मदद के लिए सबसे पहले सलमान ही आगे आते हैं। यही नहीं सलमान खान अब तक ढेरों लोगों की हार्ट सर्जरी कराई है, यही नहीं ना जाने कितने ही अनार्थ बच्चों की वह पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाते हैं।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment