Tuesday, January 7, 2025
hi Hindi

भरी महफिल में सलमान और SRK ने थामा माइक और मिलकर गाया ‘प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया….’

by Yogita Chauhan
488 views

बॉलीवुड अभिनेता सलमान और शाहरुख खान को साथ में देखना हर फैंस की ख्वाहिश होती है। जब भी किसी प्रोजेक्ट के लिए दोनों खान सुपरस्टार साथ आते है तो फैंस की खुशी सातवें आसमान पर होती है। अगर आप सलमान और शाहरुख के बड़े फैन है तो हम आपके लिए एक जबरदस्त वीडियो लेकर आए है। दरअसल सोशल मीडिया पर आज शाहरुख और सलमान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है और हम दावे के साथ कह सकते है कि आपने ये वीडियो पहले नहीं देखा होगा।

दरअसल ये वीडियो किसी पार्टी का है, जिसमें दोनों खान कलाकार फिल्म सत्ते पे सत्ता के गाने प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया को मस्ती भरे अंदाज में गाते हुए नजर आ रहे है। इस वीडियो में जिस तरह से सलमान और शाहरुख एक दूसरे साथ सुर से सुर मिला रहे है, वह काबिलेतारीफ है।

बता दें कि शाहरुख और सलमान के रिश्ते में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले और एक समय तो ऐसा आ गया था कि दोनों एक दूसरे से बात भी नहीं करना चाहते थे। अर्पिता खान की शादी के दौरान ही दोनों के रिश्तों में सुधार आया और इसी के बाद भाईजान की फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख ने कैमियो किया था। वहीं शाहरुख की हालिया रिलीज हुई फिल्म जीरो में सलमान का स्पेशल अपीयरेंस है।

बात की जाए सलमान के प्रोफेशनल लाइफ की तो जल्द ही वह फिल्म भारत में नजर आने वाले है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सुनील ग्रोवर, आसिफ शेख जैसे कलाकार है। इसके अलावा वह किक 2, दबंग 3 और इंशाअल्लाह जैसी फिल्मों में भी दिखाई देने वाले है। वहीं बात की जाए किंग खान की तो उनकी नई फिल्म जीरो को को दर्शकों और क्रिटिक्स से ठीकठाक रिस्पॉन्स मिला है।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment