Sunday, January 5, 2025
hi Hindi

सलमान की ईद पार्टी में दिखी गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर, See Pics

by Jyotiprakash
248 views

कल ईद के दिन बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने अपने घर ईद की पार्टी रखी. जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की. अब हम बात करें तो सलमान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर की तो वह भी इस पार्टी में मौजूद थी.

पर उन्हें किसी भी तस्वीर में साथ नहीं देखा गया. यूलिया इस जश्न में सलमान की दोस्त प्रिति जिंटा के साथ पंहुची थी. आपको बता दें कि यूलिया और प्रिति के अलावा दीया मिर्जा, जैकलीन फर्नांडिस, मलाइका अरोड़ा खान, अमृता अरोड़ा ने सलमान के घर रखी गई ईद की पार्टी को जमकर एन्जॉय किया.

eid party 4पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं. इस पार्टी में सबलसे ज्यादा आकर्षित किया प्रिति जिंटा और यूलिया वंतूर ने. दरअसल, ये दोनों अदाकार पुरी पार्टी में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आई थी.

eid party 3अब खास बात यह है कि दोनों का ही गहरा रिश्ता सलमान से जुड़ा हुआ है. प्रिति उनका एक अच्छी दोस्त है वही यूलिया उनकी कथित गर्लफ्रेंड. ऐसे में सलमान की लाइफ की दो ब्यूटीफुल लेडीज की केमिस्ट्री सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थी.

eid party 1प्रिति ने अपने इंस्टग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह यूलिया और बहन अलविरा खान अग्निहोत्री के साथ एक सेल्फी लेती दिख रही हैं. इसे पोस्ट करते समय उन्होंने कैप्शन में लिखा, “लड़कियों को सिर्फ मजा करने का मौका चाहिए.”

eid party 2बता दें कि पार्टी में मलाइका और अरबाज साथ दिखे जबकि कानूनी तौर पर दोनों ने तलाक ले लिया है. लेकिन, इस तलाक के बाद भी इनके संबध अच्छे हैं.

इस ईद के जश्न में जैकलीन फर्नांडिस, मलाइका अरोड़ा खान, यूलिया वंतूर, अमृता अरोड़ा, प्रिटी जिंटा, डिने पांडे और कई सेलेब्स नजर आए. बता दें, ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज हुई है. इस फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 64.77 करोड़ की कमाई की है.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment