Wednesday, March 19, 2025
hi Hindi

पापा सैफ संग नन्हें नवाब की मस्ती, जोरदार मारी कीक

by Yogita Chauhan
281 views

सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान देखते ही देखते ही कितने बड़े हो गए कि पता ही नहीं चला। अब तैमूर अपने घर से निकलकर खुद बाहर आते है बल्कि मीडिया के कैमरों को देखकर तरह तरह के पोज भी देते है। इस बात में कोई भी दो राय नहीं है कि जितनी बार तैमूर की तस्वीरें देखें जाए किसी का भी मन नहीं भरता है।

करीना कपूर खान और सैफ के नन्हें नवाब इन कभी बैडमिंटन खेलते हुए नजर आ जाते है तो कभी वह फुटबाल को देखते ही ऐसी जोरदार किक मारते है कि देखने वाले भी देखते रह जाए। सामने आई तस्वीरों में सैफ अपने बेटे को सीखा रहे है कि आखिर फुटबाल पर किक कैसे मारते है और अपने पिता की बातों को ध्यान से सुनने के बाद तैमूर ने ठीक वैसा ही किया।

 

View this post on Instagram

 

Football lessons time between #saifalikhan and baby #taimuralikhan

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Sep 14, 2018 at 7:35am PDT

आपको बता दें कि तस्वीर में तैमूर नीले रंग की टीशर्ट और क्रीम कलर की पैंट में नजर आ रहे है और पिता के साथ फुटबाल खेलते हुए वह काफी खुश भी दिख रहे है। बता दें कि अब तैमूर की तरह ही उनकी कजिन इनाया को भी कई दफा मीडिया ने अपने कैमरों में कैद किया है।

इनाया भी बड़े भाई तैमूर की तरह ही अपनी क्यूट तस्वीरों के जरिए खूब सुर्खियां बटोरती है। इनाया तैमूर की बुआ यानि की सोहा अली खान और कुणाल खेमु की बेटी है। इस महीने की 29 तारीख को इनाया अपना पहला जन्मदिन मनाने वाली है। वहीं तैमूर 20 दिसम्बर, 2018 को दो साल के हो जाएंगे।

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment