Sunday, December 22, 2024
hi Hindi

करीना कपूर के बर्थडे पर सैफ को सासू मां ने गले लगाकर किया प्यार, देखें Video

by Pratibha Tripathi
309 views

बॉलीवुड की हिरोइन करीना कपूर खान के बर्थडे की कई फोटो और वीडियो खूब वायरल हो रहे है. इन फोटोस में करीना कपूर और सैफ अली खान समेत पूरा परिवार खुशियां मनाता नजर आया. करीना कपूर के बर्थडे का एक वीडियो खूब देखा जा रहा है, इस वीडियो में सैफ अली खान अपने ससुर रणधीर कपूर और सासू मां बबीता के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सैफ अपने ससुर रणधीर कपूर के साथ पार्किंग में आते हैं, और उनको कार में बिठाकर अभिवादन करके चले जाते हैं.

सैफ अली खान उसके बाद अपना सासू मां बबीता के साथ नजर आते हैं. बबीता उन्हें बहुत ही प्यार से गले लगाती हैं, और अपने लाडले दामाद को बहुत ही दुलार करती हैं. इसके बाद सैफ अली खान उन्हें भी कार तक छोड़कर आते हैं. इस तरह सैफ अली खान बहुत ही अदब और सम्मान के साथ अपने सास-ससुर को विदा करते हैं. इस मौके पर फोटोग्राफर भी मौजूद रहते हैं, और सैफ से तस्वीर खिंचवाने के लिए कहते हैं.

करीना कपूर 21 सितंबर को 38 साल की हो गई हैं. करीना ने ‘रिफ्यूजी’ फिल्म से बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी, और इस फिल्म में अभिषेक बच्चन उनके हीरो थे. फिल्मी दुनिया के मशहूर कपूर खानदान में परंपरा रही है कि इस खानदान की बेटियों ने फिल्मों में काम नहीं किया. इस परंपरा का दबाव रणधीर कपूर की बेटियों करिश्मा और करीना पर भी रहा, लेकिन बबीता ने अपनी बेटियों को फिल्मों में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया.

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment