Sunday, December 22, 2024
hi Hindi
One crore Donation for Ram mandir

एक करोड़ का दान भगवान श्री राम के मंदिर के लिए!

by SamacharHub
213 views

ऋषिकेश के स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के कर्मचारी उस समय हैरान रह गए जब 60 साल से गुफा में रहने वाला 83 वर्षीय एक संत #स्वामीशंकरदास एक करोड़ का चेक लेकर पहुंचे । जब उनसे पूछताछ हुई तो उन्होंने बताया कि ये एक करोड़ रुपए मैं भगवान श्री राम के मंदिर के लिए दान देने आया हूं ।

जब बैंक कर्मचारियों ने उनका अकाउंट चेक किया तो इस बात की पुष्टि हो गई कि उनका चेक सही है । बैंक वाले ये देखकर चौक गए कि इनके अकाउंट में #ढाई_करोड़ रुपए थे ।।

🚩💟🏹#जय_श्री_राम🏹💟🚩

 

नगरीय स्वास्थ्य केंद्र घंटरचौक पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उद्घाटन

SAMACHARHUB RECOMMENDS

Leave a Comment